पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद पारपंरिक खेती आज भी ग्रामीण क्षेत्रो मे जारी है। जहां पर छोटे ओजारो के माध्यम से खेती कार्य किए जाते है। जिसमें ओजारो को तैयार करने के लिए स्थानीय कारीगरो से औजार तैयार किए जाते है। इस समय नगर में लौहारो की दुकानों पर ग्रामीणों की भीड देखी जा रही है।
इन दिनों बारिश का दौर अनवरत जारी है ऐसे में यह बारिश कुए, तालाब व बावडीयों के लिए वरदान साबित हो रही है ऐसे में किसान इन दिनों सोयाबीन कटाई के उपयोग में आने वाले औजारों की तैयारी में जुटे हुए हैं विशेषकर देशी पद्धति से फसल कटाई करने वाले मजदूर इन दिनों लोहारों की दुकान पर आसानी से देखे जा सकते हैं जो अपने औजारों की धार तेज करवाने में जुटे हुए हैं ताकि समय रहते हुए तैयारी की जा सके इस संबंध में गोकुल लोहार का कहना है कि इन दिनों में बड़ी संख्या में लोग सोयाबीन कटाई के उपयोग में आने वाले औजारों के लिए दुकानों पर आने लगे हैं कोई नया खरीद रहा है तो कोई पुराने हजारों की धार तेज करवा रहा है
