थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला मे सिविल अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेघनगर में बच्चों की बीमारियों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं है। सिविल अस्पताल थांदला में डॉ. कमलेश परस्ते शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर थे जिनका स्थानांतरण हो चुका है इसलिए शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर का पद रिक्त हो गया है, वहीं मेघनगर स्वास्थ्य केन्द्र में भी अभी तक कोई भी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं है। इसलिए थांदला एवं मेघनगर व आसपास के सुदूर अंचल के ग्रामीण अपने बच्चों का इलाज करवाने के लिए दाहोद या रतलाम का रुख करते हैं जिससे उनका समय व धन की बर्बादी हो रही है। इसी समस्या के दृष्टिगत आज विधायक वीरसिंह भूरिया ने कलेक्टर सोमेश मिश्रा को एक पत्र लिखकर डॉक्टरों की पदस्थापना की मांग की है। अपने पत्र में विधायक भूरिया ने कहा कि इस समय क्षेत्र में डेंगू, वायरल, बुखार, सर्दी-खांसी का दौर चल रहा है जिसमें बच्चे भी चपेट में आ रहे हैं एवं उनका इलाज थांदला व मेघनगर के शासकीय अस्पतालों में नहीं हो पा रहा है जिससे परिजन परेशान है।
