पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद ।नगर के मुख्य चौराहे नया बस स्टेण्ड पर स्थित प्राचीन श्री गणेशजी मन्दिर पर लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर द्वारा आयोजित 10 दिवसीय प्रथम गणेशोत्सव के उपलक्ष्य पर विध्नहर्ता श्री गणेश जी की स्थापना की गई ।
निरंतर जारी है आरती का क्रम.....
इस गणेश स्थापना मैं प्रतिदिन लायंस क्लब ग्रेटर के द्वारा नगर के विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक एवं धार्मिक संस्थाओं को बुलवाकर भगवान श्री गणेश ,रिद्धि -सिद्धि की आरती उतारने का क्रम जारी है पूर्व में जहां विधायक, अभिभाषक संघ, पत्रकार संघ और कई संस्थाओं के द्वारा भगवान श्री गणेश की आरती उतारी गई है।
एसडीओपी टीआई ने की आरती....
इसी क्रम में गुरुवार को पेटलावद की एसडीओपी सोनू डावर थाना प्रभारी संजय रावत एवं पेटलावद थाने के पुलिस स्टाफ एवं महिला स्टाफ के द्वारा भगवान श्री गणेश की महा आरती उतारकर प्रसाद वितरण करते हुए आरती का लाभ लिया गया।
एसडीएम ने उतारी आरती.....
इसी क्रम में शुक्रवार को पेटलावद क्षेत्र के एसडीएम इसी क्रम में शुक्रवार को बप्पा की महाआरती में विशेष रूप से पेटलावद के SDM शिशिर गेमावत ने महाआरती का लाभ लिया । साथ मे पेटलावद के प्रभारी तहसीलदार जगदीश वर्मा, नायब तहसीलदार अजय चौहान, कस्बा पटवारी दुलेसिंह सिंगाड़, पटवारी गोविंद पटेल, पटवारी श्यामपालसिंह चन्द्रावत, पटवारी वीरेंद्र चौहान, डॉ एस.के. महाजन आदि ने भी गणपतिजी की महाआरती का पूण्य अर्जित किया ।
माना आभार.....
इस अवसर पर लांयस क्लब के सदस्यों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । अतिथियों के द्वारा भी लायंस क्लब ग्रेटर के इस धार्मिक कार्य की सराहना की गई ।
