पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद।नगर के वार्ड न. 12 सुभाष मार्ग में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी बड़े धूमधाम के साथ मनाई जा रही है, श्री वीर हनुमानजी मन्दिर पर गणेशजी प्रतिमा की स्थापना की गई, प्रतिदिन ढोल के साथ मोहल्लेवासियो की उपस्थिति में गणेशजी की महाआरती उतारी जा रही है, साथ ही महाप्रसादी का वितरण किया जा रहा है।
हो रहे नित नए आयोजन....
नगर के सुभाष मार्ग में हर त्योहार पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता रहा है, यहां के कार्यक्रमो की पूरे नगर में चर्चा होती आयी है, गणेश उत्सव के दिनों में यहां प्रतिदिन नित नवीन कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है जिसमें निम्बू रेस, संगीत प्रतियोगिता, चेयर रेस, फैंसी ड्रेस, गरबा रास, खो-खो आदि शामिल है, उक्त कार्यक्रम में बच्चे बड़े सभी हर्षोल्लास के साथ अपनी सहभागिता निभा रहे है, सभी भाग लेने वालों को पुरूस्कृत भी किया जाएगा।
फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन....
बीते गुरुवार को गणेश जी की महाआरती पश्चात फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया, जिसमें राधा, कृष्ण, प्रधानमंत्री मोदी रूप, परी, जासूस, मॉडन गर्ल, गुब्बारा गर्ल, डांसर, हीरोइन आदि रुप में बच्चें सज कर आये, सभी के द्वारा विचित्र वेशभूषा अनुरूप अपनी मनमोहक प्रस्तुतिया दी गयी, साथ राधा कृष्ण के नृत्य ने सबका मनमोह लिया।
हो रही सराहना.....
उक्त आयोजन को उपस्थित धार्मिक जनों ने काफी सराहना की, प्रतिदिन यह आयोजन सुभाष मार्ग मित्र मंडल के तत्वाधान में श्री वीर हनुमानजी मन्दिर पर हो रहे है।
