अपनों की याद में आज देंगे नम आखो से श्रद्धांजलि....

 



पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


 पेटलवाद ब्लास्ट की 6टी बरसी पर   रविवार को घटना स्थल श्रद्धांजलि चौक पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। दिवंगत लोगो के परिवार के सदस्यों ने नम  आखो से अपने परिजनों  को याद कर हारफूल अगरबत्ती लगाकर  अपने परिजनोंको श्रद्धांजलि और 6साल पहले हुई  इस  विभस्य घटना को याद करते हुए अपनो श्रद्धाजंलि देंगे। श्रद्धांजलि  चौक  पर श्रद्धांजलि देने वालो का क्रम धीरे धीरे लगातार बढ़ता है और निजी संस्थाओ , संगठनों श्रद्धासुमन अर्पित किया जाएगा। पेटलावद विधायक वालसिंह मेडा भी अपने कायकर्ताओं के साथ पहुंचे और ब्लाक कांग्रेस पार्टी की और से श्रद्धांजलि  देते हुए २ मिनिट का मोन रखा जायेगा। कार्यवाहक कांग्रेस अध्यक्ष जीवन ठाकुर ने बताया कि सुबह 11 बजे श्रद्धांजलि  चोक पर कांग्रेस द्वारा श्रद्धाजंलि दी जाएगी और शिवराज सरकार ने जो वादे किए थे वह अभी तक पूरे नही हुए है। इसके खिलाफ कांग्रेस आवाज उठाएगी। 6 साल पहले सरकार ने शहीद स्मारक बनाने का कहा था लेकिन आज तक स्मारक नही बना और न ही लोगो को नोकरियों दी गयी। कांग्रेस इसका विरोध करेगी।


राजेंद्र कांसवा जिंदा है....


वर्ष 2015 की वीभत्स घटना पेटलावद ब्लास्ट कांड   की छठी बरसी मनाने जा रहे हैं 

छठी बरसी पर भी कुछ सवाल अनसुलझे आज भी हैं जिनमें ब्लास्ट के मुख्य आरोपी राजेंद्र  कासंवा की मृत्यु अभी भी संशय का विषय बनी हुई है बटला उपनगर के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र भंडारी का कहना है कि राजेंद्र कांसवा जिंदा है ।  


 सरकार के वादे  अधूरे पिडित परिवार ने आशा ही छोड दी.....


वहीं ब्लास्ट मे मृत लोगों के परिजनों को आज तक  शासन की ओर से  उचित सहायता नहीं मिल पाई जिस कारण से आज भी कई परिवार संघर्ष करते हुए नजर आ रहे किंतु उन्होंने शासन प्रशासन से आश ही छोड़ दी है 

सरकार  का नौकरियां देने का वादा आज तक अधूरा है जिस कारण से कई परिवार आज भी अपने जीवन फिर से पटरी पर नहीं ला पाए हैं 6 वर्ष बाद आज आम जन तो इस वीभत्स घटना को भूल सा गया है किन्तु जिन परिवारों के चिराग गए वे आज भी अन्दर ही अन्दर इस घटना की  विभत्सा को झेल रहे हैं 

इन परिस्थितियों में न तो कांग्रेस और न ही भाजपा इन परिवारों के लिए कोई मदद कर पा रही है  

यह मुद्दा अब केवल राजनीतिक मुद्दा बन कर रह गया है 

मृतकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि हमारी तभी होगी जब उनके परिजनों को उचित इंसाफ दिला सकें किंतु अब हर किसी ने आश ही छोड़ दी है


 स्मारक की घोषणा आज भी अधुरी...


ब्लास्ट के समय घटना  स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्लास्ट में मृत व्यक्तियों की याद में स्मारक बनाने की घोषणा की थी किंतु वह घोषणा आज तक पूर्ण नहीं हो पाई सरकारें ब्लास्ट पीडि़तों को ही भूल गई । स्मारक के नाम पर 50 लाख रूपये देने की घोषणा की गई थी ।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads