बुथ कार्य करता है कांग्रेश की नीव है-वालसिह मेडा.... (झकनावदा में बुथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन).....




पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


झकनावदा-बूथ कार्यकर्ता है कांग्रेस की नीव है हम जो भी चुनाव लड़ते हैं उसका परिणाम कार्यकर्ता तय करते हैं कमलनाथ जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में कांग्रेसी सरकार एक बार फिर बनाना है बीजेपी इसको विधानसभा चुनाव में जनता ने नकार दिया था पैसों के बल पर जनमत को खरीदने का काम भाजपा सरकार ने किया है उक्त संबोधन पेटलावद विधायक वालसिह मेडा ने ब्लॉक कांग्रेस झकनावदा की झकनावदा सेक्टर की बैठक में कही विधायक मैडा ने कहा कमलनाथ सरकार ने कर्ज माफी की जिससे किसानों को लाभ हुआ आने वाले पंचायत चुनाव में हमें कांग्रेसका परचम लहराना है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस पेटलावद के अध्यक्ष सुरेश मुथा ने कहा कमलनाथ जी का निर्देश है हर बूथ पर कमेटी बनाकर बुथ  को मजबूत करना है कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने से ही कांग्रेश मजबूत होगी कार्यक्रम को कांग्रेसी कार्यवाहक अध्यक्ष जीवन ठाकुर झकनावदा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय वोहरा शक्ति सिंह राठोर आदि ने संबोधित किया इस अवसर पर समस्त बुथ  अध्यक्ष मंडलम अध्यक्ष सेक्टर प्रभारी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र राठौर ने किया आभार ब्लॉक युवककांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवालने माना




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads