पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
टाइगर ग्रुप पेटलावद, जिला झाबुआ द्वारा अपने पेटलावद टाइगर ग्रुप ऑफिस पर रतलाम के समाजसेवी एवं कोविड वैक्सीनेशन रतलाम जिला प्रभारी श्री गोविंद जी काकानी का कोरोना काल में किए गए सराहनीय कार्य के लिए सम्मान किया गया |
ग्रुप के अध्यक्ष आशीष बाविस्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि करोना कॉल मैं अनेक लोगों ने सेवा कार्य किए हैं |उनकी सेवाओं को देखते हुए टाइगर ग्रुप मध्य प्रदेश द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया| जिसमें टाइगर ग्रुप मध्य प्रदेश के प्रमुख आशीष बाविस्कर और सभी साथियों ने श्रीफल एवं शाल पहनाकर समाजसेवी काकानी का अभिनंदन व स्वागत किया l
साथ ही पेटलावद नगर के कोरोना काल में समाज सेवा के रूप में अहम भूमिका निभाने वाले भरत जी चौधरी को श्रीफल एवं शाल पहनाकर समाजसेवी गोविंद जी काकानी द्वारा सम्मान किया | समाजसेवी गोविंद काकानी ने अपने उद्बोधन में श्री चौधरी के कोरोना काल में की गई अमूल्य सेवा व टाइगर ग्रुप द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के सराहनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए इसे और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने हेतु अपनी टीम में और सदस्यों को जोड़ने का आवाहन किया | नर सेवा नारायण सेवा के मंत्र को अपनाकर गरीबों की सेवा करना हमारा लक्ष्य रहेगा|
इस अवसर पर टाइगर ग्रुप ने सभी साथी एवं अतिथि का आभार व्यक्त किया. ||
