पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद । बचे जो कि देश और परिवार का भविष्य है और बचो को सुससंस्कारीत करने के लिए बचो को धर्म, संस्क्रति ओर परम्परागओ की शिक्षा भी दिया जाना आवश्यक है।
*कि पहल*इसी क्रम में नगर के प्रसिद्ब श्री बजरंग रामायण मंडल पेटलावद के ने नई पहल करते हुए तत्वावधान में आज नगर के मध्य श्री सनातन सेवा आश्रम रामदेवजी मंदिर पर एक कक्षा का शुभारंभ किया गया । इस कक्षा में 3 वर्ष से 15 वर्ष के बच्चों को सनातन धर्म के संस्कारों का पाठ पढ़ाया जाएगा । आज हुवे शुभारंभ में 50 से अधिक बालक-बालिकाओं की उपस्थिति रही, इस धर्म कक्षा में प्रत्येक रविवार 1 घंटे अनुभवी और ज्ञान प्राप्त शिक्षकों द्वारा ध्यान, नित्य कर्म में संस्कार तथा धर्म के बारे में समस्त प्रकार की जानकारी बच्चों दी जाएगी । कार्यक्रम की शरुआत समाजसेवी मुकुटजी चौहान एवं नारायण सिंह भारतीय के मुख्य आतिथ्य में माँ सरस्वती पूजन उपरांत दीप प्रज्वलित कर एवं विराजमान गुरुदेव श्री नृसिंहनानंद जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया । मंडल द्वारा अतिथियों को श्रीमद भागवत गीता भेंट स्वरूप प्रदान की गई । श्री बजरंग रामायण मंडल द्वारा बताया गया कि समाज की नींव मजबूत करके उनको संस्कार प्रदान करने के लिए यह प्रयास किया गया हैं और अपेक्षा हैं पेटलावद नगर के सामुहिक सहयोग से धर्म क्षेत्र में मंडल का यह प्रयास नया आयाम रचेगा।

