अस्तिया विसर्जन करने जा रहे थे अचानक टायर फटने से पलटा ट्रेक्टर, 4 की मोत, 17 लोग घायल.... पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच घायलो को पहुचाया अस्पताल..... विधायक ने मृतकों के परिजनों को 10 -10 लाख रूपये देने की मांग की .....

 



पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


पेटलावद  रविवार को  रायपुरिया थाना के झकनावदा चौकी क्षेत्र अंतर्गत धतूरिया के समीप एक ट्रैक्टर पलट गया जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है तो वही 17 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जानकारी अनुसार सभी लोग ट्रैक्टर से माही नदी पर अस्थियां विसर्जन करने जा रहे थे। इस दौरान अचानक धतुरिया के समीप ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलटी खा गया जिसमें सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तो वही 17 से अधिक लोग घायल हुए हैं  जिसमें 2 गंभीर घायलों को इंदौर रेफर किया गया ।  घटनास्थल पर 108 एंबुलेंस पहुंची थी । जिसकी मदद से घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाने का कार्य किया जा रहा है वही मौके पर पुलिस भी मौजूद थी। ट्रैक्टर सवार सभी पाडल घाटी के निवासी बताए जा रहे हैं।  


मौके पर उपस्थित लोगों के अनुसार ट्रेक्टर के अगले पहिए का टायर फटने से ट्रैक्टर असंतुलित हुआ और खाई में पलटी खा गया इससे दुर्घटना हुई । घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी सुश्री सोनू डावर , तहसीलदार जगदीश वर्मा ,  रायपुरिया टी आई अनिल बामनिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलो को 108 व एम्बुलेंस  की सहायता से पेटलावद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  पर पहुंचाया गया , जहा पर डाक्टर धर्मेश बघेल, डाँ एन एस डाबी सहित अस्पताल के सभी कर्मचारी घायलो के उपचार में लग गए । 

दो गंभीर घायलों को इंदौर रेफर किया गया....

एसडीओपी  सोनू डावर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पूरी टीम पहुंच गई थी और घायलों को अस्पताल भेजा गया तथा अत्यधिक घायलों को अन्यत्र रेफर किया गया 


विधायक पहुंचे अस्पताल ......


विधायक वालसिंह मेडा पेटलावद अस्पताल में पहुंचे जहा उन्होने घायलो के हालचाल जाने व मृतको के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि  अर्पित  की 

घटना को बहुत ही ह्रदयविदारक बताते हुए मृतको के परिजनों को 10-10 लाख रूपये की आर्थिक  सहायता प्रदान करने की मांग की और घायलों को 2 -2 लाख  रूपये की आर्थिक सहायता दिलवाने  की मांग की । विधायक के साथ कार्यकर्ता भी मौजूद थे  


ड्राइवर मौके से फरार....

रायपुरिया नगर निरीक्षक अनिल बामनिया ने बताया कि आगे का टायर फटने से दुर्घटना हुई और दुर्घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार है पुलिस द्वारा कायमी कर जांच की जा रही है 

ये है मृतक .....

अपसिंग पिता मल्ला कटारा उम्र 45 ग्राम बरखेडा, फुनसिंग मईडिया उम्र 40 वर्ष पाडलघाटी ,  अप्पा सकरिया बारिया उम्र 30 वर्ष पाडलघाटी, किंगु पिता रामा गरवाल उम्र 50 वर्ष पाडलघाटी 

गंभीर घायल दिना पिता सोमजी सेहलोद  को इंदौर रेफर किया वही 17 ओर घायलो का उपचार पेटलावद में ही चल रहा है



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads