थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला की उत्कृष्ट संस्था में शासन के निर्देशानुसार अभिभावकों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 9वी से 12वीं में दर्ज विद्यार्थियों के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया बैठक में संस्था के प्राचार्य एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री पी एन अहिरवार श्री हेमेंद्र सिंह चंद्रावत श्री राम सिंह सिंह गौड़ श्रीमती ज्योति व्यास द्वारा पालकों से अकादमीक विषयों पर चर्चा करते हुए पाठ्यक्रम में हुई कमी के बारे में बताया गया एवं दूरदर्शन पर प्रसारण संबधि समय सारणी से अवगत कराते हुए अपने बच्चों को उक्त समय पर उन कक्षाओं में सम्मिलित करने हेतु निवेदन किया संस्था के सी .पी. त्रिपाठी द्वारा शासन से प्राप्त पम्प्लेट्स वितरण करते हुए पाठ्यक्रम में कम होने वाले बिंदुओं से अवगत कराते हुए आगामी दिनों में होने वाली मासिक त्रैमासिक अदवार्षिक ,
प्री बोर्ड, वार्षिक परीक्षाओं में शत-प्रतिशत सम्मिलित करवाने हेतु नियमित बच्चों को संस्था में भेजने हेतु निवेदन किया संस्था के वाईस प्राचार्य चंद्रावत ने उपस्थित 86 अभिभावकों का आभार प्रदर्शन कर संस्था के विकास एवं बच्चों के नियमित अध्ययन हेतु बालकों के सहयोग की अपेक्षा की बैठक में समस्त कक्षा अध्यापक शिक्षक एवं अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे एवं अपनी कक्षा में बालकों से चर्चा कर शासन की योजनाओं के बारे में समझाया एवं सभी को टीकाकरण करवाने एवं कोविड-19 संक्रमण से बचने हेतु कोरोना गाइडलाइन का पालन करने मास्क पहने हेतु प्रेरित किया।
