पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद। देव झूलनी ग्यारस पर कोविड नियमों का पालन करते हुए मंदिरों के डोल परंपरागत मार्गो से न निकालते हुए मंदिरों से सीधे राम जी मंदिर तक प्रतिकात्मक रूप से डोल निकाले और परपंरा का निर्वाह किया
डोल ग्यारस पर नगर के विभिन्न मंदिरो पर सुबह से ही धार्मिक आयोजन चल रहे है जिसमें भगवान का अभिषेक, पूजन और आरती का आयोजन किया गया
प्रतिवर्ष परपंरा के अनुसार सभी मंदिरो के डोल तहसील कार्यालय हो कर गुजरते थे जहां पर एसडीएम द्वारा सभी मंदिरो के भगवान की पूजा अर्चना और आरती की जाती थी। किंतु इस बार कोविड नियमों का पालन करते हुए तहसील कार्यालय पर डोल नही पहुंचे
राठौड़ समाज के लक्ष्मीनारायण मंदिर का डोल नगर के मुख्य मार्गों से निकला इसके साथ ही रामजी मंदिर, छोटा रामजी मंदिर , राधा कृष्ण मंदिर रामोला मंदिर पर पहुंच कर अधिकारियो ने पूजा अर्चना की।
