पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
शासकीय सेवा में स्थानांतरण एक अनिवार्य प्रक्रिया है परंतु अपनी कार्यशैली,कर्तव्यपरायणता ओर प्रशासनिक क्षमता से जो अधिकारी उत्कृष्ट कार्य करते है वे जनता के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ जाते है, हमसे विदा ले रहे तहसीलदार पेटलावद श्री जितेंद्र अलावा का कार्यकाल ऐसी ही उत्कृष्ट प्रशासनिक दक्षता का उदाहरण है, ये विचार पटवारी संघ पेटलावद द्वारा आयोजित विदाई समारोह में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद आई ए एस श्री शिशिर गेमावत ने स्थानीय भद्रकाली माताजी मन्दिर परिसर में व्यक्त किए । उन्होंने अपने साथ एक साल के अलावाजी के साथ किए कार्यो को सराहनीय बताया। इस अवसर पर विदाई ले रहे तहसीलदार श्री जितेंद्र अलावा ने कहा मेरी प्रथम पदस्थापना ही नायब तहसीलदार के रूप में पेटलावद में हुई और अपनी प्रथम नियुक्ति में लगभग 5 वर्ष का लम्बा कार्यकाल मेने नगर की जनता और अपने स्टाफ के सहयोग से ही पूर्ण किया है पेटलावद से मेरा विशेष लगाव है ओ जीवन भर मुझे पेटलावद से जोड़े रखेगा। पेटलावद पटवारी संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पेटलावद स्थानांतरित हुए राजस्व निरीक्षक आर एस मचार, लिपिक ओर पटवारी साथियों को भी शाल, श्रीफल भेंट कर नवीन पदस्थापना हेतु विदाई दी गई।
इस अवसर पर तहसीलदार पेटलावद जगदीश वर्मा,नवागत नायब तहसीलदार अजय चौहान, उप पंजीयक पी एस कलेश, राजस्व निरीक्षक , पटवारी ईश्वरलाल पाटीदार,श्यामपाल चन्द्रावत, गोविंद पटेल,दुलेसिंह सिंगाड, रामलाल भाभर, लालचन्द बबेरिया, मुकेश व्यास,जॉन मेड़ा,दीपक वास्केल,यशवंत चौहान,वीरेंद्र चौहान,कमलेश चौहान,अनिता खराड़ी,रेखा मेड़ा सहित पटवारी स्टाफ, लिपिक स्टाफ ओर राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। विदाई कार्यक्रम का संचालन यश रामावत ने और आभार प्रदर्शन मलजी डामर ने किया।
