थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला सेमल पाड़ा ग्राम पंचायत आरोग्य केंद्र पर अटल सामाजिक सेवा संस्थान मध्यप्रदेश के द्वारा घर घर जाकर टीका लगाने का जनता जनार्दन को जागृत अभियान चलाते हुए इस कड़ी में सेमल पड़ा आरोग्य केंद्र पर अवसर अटल सामाजिक सेवा संस्थान के प्रदेश संचालक राजू धानक प्रेस क्लब के प्रदेश प्रभारी पवन नहार स्वदेशी जागरण मंच के जिला प्रचार प्रमुख मोहन यादव भोला भंडार के संचालक श्रीमद् अरोड़ा पत्रकार मनीष वाघेला उपसरपंच नेरू पारकी तड़वी फतिया चतरा सरपंच प्रतिनिधि पप्पू डामोर , विशेष सहयोग विशेष कार्य स्वास्थ्य कर्मचारी Anm शसीकला चोहान Con मिरा मोरी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विद्या परिहार आशा कार्यकर्ता शांति डामोर बामोरा में ग्राम पंचायत को शत-प्रतिशत टीका लगाने के संकल्प के साथ कोरोना मुक्त करने का संकल्प ग्राम वासियों दिलाया इस अवसर पर कांतिलाल डामोर मन्नू खड़िया मनीष चारेल अमर सिंह मेडा शिवम मचार प्रवीन कटारा तोलिया परमार कार्यक्रम का सफल संचालन सरपंच प्रतिनिधि पप्पू डामोर ने किया आभार कालिया डामोर ने माना
