तेजाजी दशमी पर ताती तोड़कर उतारी मन्नतें..... दिन भर लगा रहा भक्तों का ताता
0
September 17, 2021
पेटलावद। गुरुवार को तेजाजी दशमी मनाई गई। पम्पावती नदी तट पर स्थित सत्यवीर तेजाजी मंदिर व राजापुरा के तेजाजी मंदिर पर पहुँचकर श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिये। मंदिर पुजारी रमेश राठौड़ ने बताया कि शासन के नियमो का पालन करते हुये मंदिर समिति ने मंदिर पर पहुचने वाले दर्शनार्थियों को शोशल डिस्टेंस का पालन करवाते हुए मंदिर में प्रवेश दिया गया। तेजाजी दशमी पर्व पर सुबह से ही दर्शनार्थियों का मंदिर पर आना जाना प्रारम्भ हो गया था। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस पर्व को लेकर उत्साह दिखाई दिया। मंदिर पर श्रद्धालुओं ने देश से कोरोना की समाप्ति ओर सुख सम्रद्धि की कामना की।
*तांती तोड़ी गई....*
मंदिर पर तांती तोड़ने का काम भी किया गया। पूरे वर्ष में जिस किसी व्यक्ति या जानवरों को सांप, बिछु आदि जहरीले जानवरो द्वारा काटा जाता है तो उस व्यक्तिI को तेजाजी महाराज के नाम की तांती बांधी जाती है। मान्यता है कि जहरीले जानवर के काटने के बाद उस व्यक्ति को तेजाजी के नाम की तांती बांधी जाती है, जिससे जानवर का जहर उतर जाता है, इसी मान्यता के आधार पर आज भी ग्रामीण इलाकों में लोग जहरीले जानवर के काट लेने के बाद तेजाजी महाराज के नाम की तांती बांधते है और इस दिन मंदिर पर पहुचकर पुजारी के हाथों से कटवाई जाती है। इसके साथ ही निशान निकाले गए। सुबह से ही पानी का दौर भी जारी था।इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने मंदिर पर नारियल, अगरबत्ती, भुट्टे, ककड़ी चढ़ाकर अपनी मन्नते पूरी की। इसके अलावा आसपास ग्राम करडावद, जामली, रायपुरिया, बामनिया, करवड़ आदि स्थानों पर भी तेजाजी दशमी का पर्व मनाया गया। ---------------

