पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
रायपुरिया पर्यूषण पर्व के दौरान वर्धमान स्थानक भवन पर पधारे अणु स्वाध्याय संघ थांदला के स्वाध्याय बहनों के सानिध्य में निरंतर शास्त्र वाचन, प्रवचन तपस्या, व धर्म आराधना का दौर चल रहा जिसके तहत आज भगवान महावीर का जन्म कल्याणक स्थानक भवन व स्थानीय मंदिर पर हर्षोल्लास से मनाया गया । मंदिर पर स्वपना जी की बोलीया लगाई गई बाद में भगवान की आरती के पश्चात प्रभावना का वितरण किया गया स्थानक भवन पर बाल तपस्वी अरिष्ट (कृष्णा) भंडारी के तेले की उग्र तपस्या की समाज जनों ने अनुमोदना की इसी क्रम में आज संस्कृति कोटड़िया के 11 उपवास, प्रियांश भंडारी के 6 उपवास ,आयुष मुथा के पांच उपवास अशोक भंडारी के तीन उपवास के प्रत्याखान लिए गए
