पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
जावरा -- सेमलिया मुण्डलाराम के बीच पहाड़ी पर स्तिथ मा अन्नपूर्णा मंदिर पर महाराज 1008 महामंडलेश्वर मधुसूदनानंद जी महाराज ने मां अन्नपूर्णा मंदिर पर 53 वा पीठ बनाने का संकल्प लिया है। मां कामाख्या पीठ से पिंड लाकर के यहां इस पीठ की स्थापना होगी। आने वाले 5 साल यह पीठ बनकर तैयार हो जायेगा। महाराज ने इस पीठ का नाम अन्नपूर्णा कामाख्या धाम हिन्दू सनातन धर्म पीठ रखने का निर्णय लिया है। मंदिर में 12 ज्योतिर्लिंगों की अंखड ज्योत हमेशा जलेगी साथ ही 24 घण्टे अंखड रुद्र चंडी यज्ञ चलता रहेगा जो वर्तमान में भी चल रहा है। हर माह की प्रत्येक पूर्णिमा को 10 हजार लोगों का विशाल भंडारा रखा जावेगा जो जीवन पर्यंत चलेगा।
151 फिट की मूर्ति की होगी स्थापना
मंदिर परिसर में भारत माता की विश्व प्रसिद्ध मूर्ति का निर्माण किया जावेगा जिसके लिए महाराज पुरे भारत के समस्त पर्वतों की मिट्टी को इकट्ठा करके भूमि पूजन के समय नींव में डालेंगे। यह मूर्ति भारत की सबसे बड़ी मूर्ति होगी।
साथ ही मंदिर परिसर में एक विशाल कुंड बनाया जावेगा जिसके लिए भारत की समस्त नदिया एवं समस्त समुन्द्रों का पानी उसमे डाल जाएगा। महाराज श्री ने बताया कि इस कुंड में जिसने स्नान किया उसके समस्त पाप एवं रोग दूर हो जाएंगे। साथ ही यहाँ पर गुरुकुल, हॉस्पिटल, गोशाला निर्माण कार्य प्रगति पर है।
नवम्बर से लगेगा शिविर
मंदिर में महाराज श्री के सानिध्य में नवम्बर माह से हर माह नारायण सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा दिव्यांग बच्चो का जांच शिविर, गोमा बाई नेत्रालय द्वारा आंखों के ऑपरेशन का शिविर लगाया जावेगा जिससे आसपास के 50 गावो के लोगो को इसका लाभ मिलेगा।
ब्लड डोनेट केम्प लगेंगे
महाराज श्री ने बताया कि अगले माह से यहां ब्लड डोनेशन केम्प लगाया जावेगा जिस भी व्यक्ति को अगर ब्लड की जरूरत होगी उस व्यक्ति तक ब्लड पहुचाकर मानव सेवा का कार्य किया जावेगा।
पहाड़ी पर बनेंगे 53 मंदिर
महाराज मधुसूदनानंद ने बताया कि इस मंदिर परिसर में 53 देवी देवताओं के मंदिरों की स्थापना की जावेगी।
साथ ही भारत के पवित्र चारो धाम बद्रीनाथ , रामेश्वरम, जगन्नाथ और द्वारिका से ज्योत लाकर यहां चारो धाम की स्थापना की जावेगी और यहां 24 घण्टे भक्तों का आना जाना लगा रहेगा। 100 फिट का भगवा लहराएगा मंदिर परिसर में दीपावली पर 100 फिट का भगवा लगाया जावेगा जिसका भूमि पूजन भी उसी दिन कियाया जावेगा। यह धाम विशाल धाम के रूप में उभरे ऐसा महाराज ने संकल्प लिया है।
"महामंडलेश्वर मधुसूदनानंद जी महाराज द्वारा यहां पीठ की स्थापना की जा रही है जो बहुत ही सराहनीय कार्य है। आने वाले समय मे ये धाम विश्व प्रसिद्ध होगा साथ यहां लोगो का जमावड़ा लगा रहेगा जिससे हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा।"
केके सिंह कालूखेड़ा
भाजपा प्रदेश कार्यसिमिति सदस्य
"महाराज जी का संकल्प अति सराहनीय है क्योकि जो लोग पेसो के अभाव में चारो धाम की यात्रा नही कर पाते है वो यहाँ आकर इसका लाभ ले सकेंगे।"
नंदा कुंवर चंद्रावत
सरपंच कालूखेड़ा सेमलिया पंचायत
"जिस प्रकार महेंद्रसिंह जी कालूखेड़ा ने गावँ का नाम रोशन किया था और आज पूरे भारत मे नही अपितु अमेरिका तक मे कालूखेड़ा गावँ को जाना जाता है उसी प्रकार हमारे सेमलिया गांव को भी महाराज श्री के नाम से पहचाना जावेगा जो हमारे लिए शोभाग्य की बात है।"
बाबूलाल पाटीदार
ग्रामीण सेमलिया