थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला - आज रविवार को थांदला विधानसभा आईटी सेल के अध्यक्ष रूसमल मेड़ा ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए करीब 105 युवाओं को पदों का वितरण किया थांदला विधानसभा की यह महत्वपूर्ण बैठक के मेघनगर की ग्राम पंचायत फुट तालाब में पंचायत भवन के पास स्थित मैदान पर आयोजित की गई थी आज का समय सोशल मीडिया का समय है एवं सभी राजनीतिक दलों को अपने कामकाज जनता के बीच दिखाने हेतु सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम बनकर उभरा है इसी सोशल मीडिया की ताकत को जिसने पहचाना है राजनीतिक क्षेत्र में वही व्यक्ति सबसे ज्यादा सशक्त और सफल हुआ है, इसी को देखते हुए थांदला क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री वीर सिंह भूरिया के खास सिपाही तथा आईटी सेल के विधानसभा अध्यक्ष रूसमल मेड़ा जो कि जमीनी स्तर पर भी पूरी विधानसभा में बहुत ही सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसके साथ ही आईटी सेल के माध्यम से युवा कार्यकर्ताओं की एक बड़ी फौज तैयार करने में लगे हुए हैं जिससे पार्टी को मजबूती मिल रही है। उनकी इसी मेहनत को देखते हुए विपक्षी पार्टी के भी कई कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल भी हो रहे ना तो विधायक भूरिया ना ही उनकी टीम यह देखती है कि कौन व्यक्ति किस पार्टी से जुड़ा हुआ है, वह सभी का एक समान रूप से कार्य कर उनकी समस्याओं का निपटारा कर रहे हैं । उनके इसी सरल व्यवहार को देखते हुए विधानसभा क्षेत्र में विपक्षी पार्टी के कई कार्यकर्ता कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं। आज रूसमल मेड़ा ने करीब 105 युवाओं को विभिन्न प्रकार के दायित्व सोते हुए अपनी कार्यकारिणी में बहुत बड़ा विस्तार किया है इस कार्यक्रम में विधायक भूरिया थांदला जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता खुद का जी कालू सिंह नलवाया जसवंत भाबर, राजेश डामोर रायसिंह भाई नाथू कटारा रालू वसुनिया मेघनगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यामीन शेख आईटी सेल जिला सचिव मसूल भूरिया, विधानसभा महासचिव शहादत खान, आईटी सेल थांदला ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, अशोक मोरिया सहित कांग्रेस पार्टी के कई कार्यकर्ता ने उपस्थित होकर आईटी सेल के नवीन पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए इसके पूर्व सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपने अपने संस्मरण अपने अनुभव कार्यकर्ताओं को साझा किए तथा कांग्रेस पार्टी की नीतियां एवं नीतियां बतलाई तथा सोशल मीडिया के जरिए पार्टी की अच्छाइयां अब तक के किए गए कार्य स्थानीय विधायक महोदय के अलावा जितने भी कांग्रेस के जनप्रतिनिधि हैं और वह जो जनता की भलाई एवं सेवा हेतु जो भी सेवा कार्य कर रहे हैं उन कार्यों को ज्यादा से ज्यादा जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया गया।
इस अवसर आईटी सेल मेघनगर ब्लॉक विजय डामोर आईटी सेल मदरानी मंडल अध्यक्ष लखन डामोर भारत भूरिया प्रभु पारगी पारसिंह डिंडोर सरपंच माजू डामोर नाथू कटारा कालू सिंह भूरिया दिनिया भूरिया नाथूसिंह कटारा गोविंद भाबर तोलसिंह गरवाल ओमप्रकाश कटारा सुनील चरपोटा मुकेश मुनिया राजेश बारिया कमलेश सोनी अनिल आड़ मुकेश भाबर रितेश भाबर कमलेश भाबर कन्या डामोर करण भाबर, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
