थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला क्रेडिट आउट रिच अभियान के अंतर्गत आज स्थानीय बैडमिंटन हाल में केनरा बैंक द्वारा एक कार्यक़म का आयोजन किया गया जिसमें नगर की बैंकों ने अपनी सहभगिता की ग्रामीण क्षेत्रों से आये अनेको बेरोजगार व्यक्ति को ऋण संबंधित जानकारी व ऋण वितरित किया गया।
कार्यक़म में मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद आर सी हालु ,सीएमओ भारतसिंह टांक मंचासीन थे।
समस्त अतिथि के द्वारा शासन की अनेको योजना में ऋण की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक़म का संचालन राजेश डामोर व आभार केनरा बैंक प्रबंधक द्वारा किया गया।