दिनांक 26.10.2021 को आगामी नेशनल लोक अदालत हेतु प्रीसिटिंग बैठक का आयोजन....

 



पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


झाबुआ, 26 अक्टूबर 2021। दिनांक 11 दिसम्बर-2021 को आयोजित होने वाली वर्ष की अंतिम मेगा नेशनल लोक अदालत की सफलतापूर्वक आयोजन हेतु आज दिनांक 26.10.2021 को माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैयदुल अबरार महोदय जी की अध्यक्षता में क्लेम प्रकरणों के अधिक से अधिक निराकरण हेतु बीमा कंपनी के अधिकृत पदाधिकारी तथा आवेदक एवं अनावदेक के अधिवक्ताओं के मध्य प्रीसिटिंग बैठक आयोजित की गई। जिला मुख्यालय झाबुआ के न्यायालय में लंबित क्लेम प्रकरणों के अधिक से अधिक निराकरण हेतु जिला न्यायाधीश श्रीमान भरत कुमार व्यास को नोड्ल अधिकारी नियुक्त किया गया है, बैठक के पूर्व लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई, ऐसे प्रकरण जिनमें शर्तों का उल्लघंन नहीं है एवं ऐसे प्रकरण जिनमें समझौते की संभावना प्रकट हो रही है उन्हें चिन्हित किया गया
तद्नुसार संबंधित बीमा कंपनी व आवेदक अधिवक्ता के मध्य प्रधान जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री लीलाधर सोलंकी एवं नोड्ल अधिकारी की उपस्थित में बैठक आयोजित कर सुलह-समझौते के आधार पर प्रकरण के निराकरण हेतु विचार-विमर्श व चर्चा की गई। चर्चा के उपरांत कुल 15 प्रकरणों में समझौता किया गया व लगभग 60 लाख रूपये के अवार्ड के लिए समझौता हुआ।

उक्त प्रीसिटिंग बैठक में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुकेश कौशल, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी की ओर से श्री अंकित श्रीवास्तव, श्री प्रदीप जी, श्री वर्मा, बार अध्यक्ष श्री दीपक भण्डारी, अधिवक्ता श्री राजेन्द्र संघवी, श्री एच.पी. अग्निहोत्री, श्री हितेश संघवी, श्री विजय संघवी, श्री सचिन सिसौदिया, श्री ललित शाह आदि उपस्थित रहें।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads