थांदला के लोकप्रिय कलाकार राकेश डाबी अब गायकी में भी छा जाने को तैयार......

 



थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट


थांदला - आदिवासी बहुल झाबुआ जिले की थांदला तहसील में  आदिवासी परिवार में जन्मे बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी एवं वीडियो क्रिएटिव एप जोश के जरिए देशभर के लाखों युवाओं के दिलों पर राज करने वाले थांदला नगर के लोकप्रिय कलाकार राकेश डाबी जो कि अपनी एक अलग ही पहचान बना चुके हैं, वे अब गायकी के क्षेत्र में भी हाथ आजमा रहे हैं। विगत दिनों ही उनका पहला गीत लांच हुआ है, एवं अति शीघ्र उनका दूसरा गीत भी लांच होने वाला है। हमारे संवाददाता से बात करते हुए उन्होंने बतलाया कि बचपन से ही गीत संगीत के प्रति उनका रुझान रहा है। कुछ समय पहले तक जब इंडिया में टिक टॉक ऐप चल रहा था, उस पर भी उन्होंने अपने कई वीडियो अपलोड किए थे। फिर भारत सरकार द्वारा टिकटोक को बैन कर देने के बाद मेक इन इंडिया के तहत डेवेलप किए गए वीडियो क्रियेटिंग एप जोश पर उन्होंने अपनी वीडियो अपलोड करना शुरू की, उसके बाद देखते ही देखते उनके करीब ढाई लाख से अधिक फॉलोवर्स हो चुके हैं, एवम् लगभग 4 करोड़ लाइक्स भी मिल चुके है।  इसी के साथ अब उन्होंने अपनी गायन प्रतिभा को भी निखारने का कार्य शुरू किया है, जिसके तहत कुछ दिनों पूर्व ही वे अपने पहले गीत की रिकॉर्डिंग पूरी कर उसे लांच कर चुके हैं। इसके बाद वे अपने अगले गीत की लांचिंग की तैयारी में लगे हुए हैं। हमारी ओर से उन्हें सुनहरे भविष्य की अग्रिम बधाई।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads