बस चालक ने भेड़ो को रौंदा, 27 से अधिक भेड़ो के मौत....




पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


पेटलावद। सारंगी चौकी के अंतर्गत ग्राम कसारबर्डी के तालाब के सामने नेशनल हाईवे रोड पर शनिवार सुबह एक बस चालक ने सड़क से गुजर रहे भेड़ो को रौंद दिया। जिससे मोके पर ही 27 से अधिक भेड़ो की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार भेड़ को लेकर चोपा लखाराम जा रहा था तभी पेटलावद तरफ से स्लीपर बस भेड़ो को रौंदते हुए निकल गई जिससे 27 से अधिक भेड़ बकरियो की मौके पर ही मौत हो गई ओर कई घायल है। मोके से बस चालक फरार हो गया है। पूरे मामले में पुलिस में प्रकरण दर्ज कर लिया है। आमजन के अनुसार राजस्थान के भेड़ वाले अक्सर जिस रोड पर चलते हैं उस पूरे रोड को जाम कर देते है यह एक साइट कर नहीं चलते हैं जिससे आने जाने वाले वाहनों को निकलने में दिक्कत आती है। इतने अधिक भेड़ो की मौत से पालनकर्ता का बुरा हाल है। 




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads