जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरण का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करें - कलेक्टर आज जनसुनवाई में 55 आवेदन प्राप्त हुए

 




पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


झाबुआ, 12 अक्टूबर 2021। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा आज कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित जनसुनवाई के 55 आवेदन प्राप्त किए। जनसुनवाई में ठाकुर कीर्ति सिंह अध्यक्ष ज्यूबली राजपूत बोर्डिंग हाउस ट्रस्ट झाबुआ एवं व्यवस्थापक द्वारा ज्यूबली राजपूत बोर्डिंग हाउस ट्रस्ट झाबुआ के परिसर से अतिक्रमण हटाने बाबत् आवेदन प्रस्तुत किया गया एवं राजस्व अभिलेखा खसरा खतोनी हेतु भी आवेदन प्रस्तुत किया गया। इसी तरह बदा पिता अबजी बारिया ग्राम खेडी झाबुआ द्वारा मनरेगा योजना में स्वीकृत कुए की राशि मजदूरी का भुगतान करने के संबंध में प्रस्तुत किया। इसी तरह श्री गोपीचंद पिता मेघराज सिंधी निवासी मेघनगर द्वारा आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मेघनगर में प्रदत्त आवास रिक्त नहीं करवाने बाबत प्रस्तुत किया गया। 

आज जनसुनवाई में कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देश दिए कि जो आवेदन आए है उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर 7 दिवस के अन्दर निराकरण करे एवं इन आवेदन पत्रों की समीक्षा टीएल की बैठक में होगी। जिला अधिकारी आनिवार्य रूप से जनसुनवाई में स्वयं उपस्थित हो एवं अपना प्रतिनिधि नहीं भेजे। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई आयोजित कर इसके फोटोग्राफ तत्काल ही भेजे। आज की जनसुनवाई में आवेदकों को सम्मान पूर्वक चाय पिलाई गई एवं उनके द्वारा प्रस्तुत आवेदन का निराकरण सकारात्मक रूप से निराकरण करने का आश्वासन दिया। 

जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री जे.एस. बघेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उप संचालक सामाजिक न्याय श्री दिनेश वर्मा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्य, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग डॉ. अभय सिंह खराडी, डिप्टी कलेक्टर एवं जनसुनवाई की नोडल अधिकारी श्रीमती अंकिता प्रजापति एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। शेष एस.डी.एम. राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से जुडे़ थे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads