पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
*पेटलावद।* नवरात्रि के दिनों में भक्तजन माता की भक्ति में लीन है, नगर में कई स्थानों पर गरबा रास का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा अंचल में भी माँ की आराधना में श्रद्धालु डूबे हुए है। वही पेटलावद-रायपुरिया मार्ग पर स्थित प्रसिद्ध माँ भद्रकाली मंदिर पर भी इन दिनों श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। सुबह शाम श्रद्धालु यहां पहुँचकर मा की आराधना कर रहे है। उल्लेखनीय है कि माँ भद्रकाली दिन में तीन रूपो में दर्शन देती है तथा नवरात्रि के दिनों में यहां श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ जाता है।
*निकलेगी चुनरी यात्रा .....*
बोल बम कावड़ यात्रा एवं चुनरी यात्रा संघ पेटलावद के बैनर तले नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से भद्रकाली माताजी मंदिर तक भव्य चुनरी यात्रा निकाली जाएगी । प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी यह यात्रा निकाली जा रही है। दिनांक 12/ 10/ 2021 मंगलवार को प्रातः 8:00 यात्रा प्रारंभ होगी जो चुनरी लेकर रायपुरिया- पेटलावद के मध्य स्थित मां भद्रकाली मंदिर पहुँचेगी जहा माता को चुनरी चढ़ाई जाएगी। बोल बम कावड़ यात्रा एवं चुनरी यात्रा संघ के द्वारा लगातार चौथे वर्ष भी इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर धर्म का लाभ लेते हैं।