पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद। नगर वासियों के लिए एक सुखद सूचना पेटलावद प्रशासन की ओर से आई है जिसमें जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा के अथक प्रयासों से एवं पेटलावद के एसडीएम शिशिर गेमावत एवं राजस्व विभाग की टीम के द्वारा लगातार मॉनिटरिंग एवं कार्रवाई करते हुए लगभग 11 वर्ष पूर्व बने हुए स्लाटर हाउस सोमवार से शुरू ह हो गए हैं
लाखों रुपए खर्च करके बनाई थी दुकाने.....
नगर परिषद के स्थानीय संसाधनों से जुटी हुई आई के माध्यम से लाखों रुपए खर्च करके बनवाई गई थी और बंधने के बाद से ही इन दुकानों को लगातार राजनीतिक दबाव और विभिन्न प्रकार के मुद्दों के कारण यह स्लाटर हाउस बनने के बाद से ही बंद पड़ा हुआ था।
उठा रहे थे मुद्दा....
और मीडिया के द्वारा लगातार इस मामले में खबरें प्रकाशित की जा रही थी वही हिंदू जागरण मंच और धर्म रक्षा समिति सहित विभिन्न लोगों के द्वारा इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री ऑनलाइन तक शिकायतें भी कर रखी थी इन सब का एक साथ असर हुआ है ,और खबर प्रकाशन के पश्चात एसडीएम गेमावतके द्वारा नगर परिषद के माध्यम से पेटलावद के मटन, चिकन एवं मछली विक्रेताओं को आज दिनांक 18 अक्टूबर सोमवार से मेला ग्राउंड रोड पर बने हुए स्लाटर हाउस में बैठाकर वहां पर इनका व्यापार व्यवसाय शुरू करवा दिया गया है वही नगर के मध्य से एवं मछली के विक्रय की दुकानें पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है।
सभी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई....
मटन ,मछली, तथा चिकन विक्रेताओं के साथ नगर परिषद के द्वारा लिखित में सशर्त अनुबंध करते हुए निर्धारित स्थान पर बिठाकर इन का व्यापार व्यवसाय शुरू करवाया गया है नगर परिषद के द्वारा इन स्थान पर आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था जैसे बिजली , पानी एवं अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था का कार्य सुचारु रुप से किया जा रहा है साथ ही मौके पर चारों तरफ से दिवाल भी खड़ी कर दी गई है। पेटलावद में हाउस में सभी सुविधाएं प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराकर अच्छी व्यवस्था के बीच दुकानदारों का व्यापार व्यवसाय शुरू करवाया गया है।
मॉनिटरिंग लगातार होना चाहिए.....
नगर के नागरिकों के द्वारा प्रशासन और नगर परिषद से मांग की जा रही है कि यह दुकाने लगातार इसी स्थान पर संचालित होनी चाहिए ,अन्यथा बिना मानिटरिंग के जैसे कुछ समय पूर्व सब्जी मार्केट की दुकानें स्थानीय केसरिया कुंड में लगी थी और प्रेषित की अनदेखी और मॉनिटरिंग के अभाव में रोड पर दुकानें संचालित हो गई थी ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ती ही जा रही है वही ऐसा हाल ना हो जाए इसलिए यह दुकाने लगातार इसी स्थान पर संचालित हो रहे नगर परिषद और करना आवश्यक है।
किया धन्यवाद ज्ञापित.....
फिलहाल जो भी हो इस पूरे मामले में नगर वासियों के द्वारा प्रशासन की इस कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कलेक्टर सोमेश मिश्रा एसडीएम शिशिर गेमावत एवं तहसीलदार जगदीश वर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया जा रहा है।