पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद। ग्राम बरडिया रविवार रात्रि में चोरों ने करामत दिखाते हुए हाथ साफ किए ।
यहां हुई चोरी.....
प्राप्तजानकारी के अनुसार ग्राम बरढ़िया के रहने अर्जुन पिता सुभाष गामड के मकान में सेंधमारी करते चांदी की चूड़ी, कंदोरा , और ₹12000 नगदी चोरी करके ले गए।फरियादी के द्वारा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।मिली जानकारी के अनुसार चोर आसपास के लोगों के घर के दरवाजे भी बाहर से बंद करके चले गए।