लायन्स क्लब ऑफ पेटलावद ग्रेटर सेवा गतिविधियों हेतु अवार्ड से सम्मानित....





  पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट



पेटलावद - लायन्स क्लब पेटलावद ग्रेटर को  लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233-जी 1 के सेवा सप्ताह गतिविधि हेतु अवार्ड से सम्मानित किया गया। जानकारी देते हुए सेवा सप्ताह के संयोजक ने बताया कि लायंस क्लब की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रश्मि गुप्ता व केबिनेट  के दिशा निर्देशानुसार लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233- जी 1 मे 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक आरोग्यम सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया। लायन्स क्लब पेटलावद ग्रेटर द्वारा अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों के नेतृत्व में लायन सदस्यों द्वारा  तन -मन- धन व सकारात्मक सहयोग से सेवा सप्ताह में प्रत्येक दिन विभिन्न प्रभावी सेवा गतिविधियां की गई। लायन्स प्रान्त के क्लबो द्वारा सप्ताह में किये गए कार्यो के आधार पर क्लब व पदाधिकारियों के सम्मान हेतु  रविवार को इन्दोर में सेवा सप्ताह अवार्ड समारोह कर्मफल  का आयोजन किया गया। सेवा सप्ताह अवार्ड  समारोह में गवर्नर लायन रश्मि गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि लायन रोशन सेठी व प्रथम वी डी जी ला. डॉ साधना सोडानी, द्वितीय वी डी जी ला. यश शर्मा, पूर्व गवर्नर ला. अजय सेंगर, डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर सेवा सप्ताह मुकेश सक्सेना, केबिनेट सेक्रेटरी प्रदीप काबरा, केबिनेट ट्रेजरार अनिल मोदी, डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर ला. संजय गुणावत व प्रान्त के 200 से अधिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में लायन्स क्लब पेटलावद ग्रेटर को सर्वश्रेष्ठ सेवा सप्ताह गतिविधि अवार्ड से सम्मानित किया गया। आयोजन के दौरान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने क्लब द्वारा आयोजित चार्टर नाईट के अवसर पर क्षेत्र के दिव्यांगों को 2.50 लाख के उपकरण वितरित करने पर क्लब की बहुत प्रशंसा की । कर्मफल सेवा सम्मान समारोह में अध्यक्ष ला. अनिल शर्मा, ला. सुरेश प्रजापति, ला. पवन गुप्ता, ला. राजेश यादव, ला. जयमोहन परमार ने उपस्थित होकर यह महत्वपूर्ण सम्मान प्राप्त किया।लायन्स क्लब पेटलावद ग्रेटर के सदस्यों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए बधाइयां दी।

क्लब के सदस्य लायन जयमोहन परमार ने दी प्रस्तुति -

डिस्ट्रिक्ट के अवार्ड समारोह कर्मफल में आयोजन के दौरान लायंस क्लब के सदस्य लायन जयमोहन परमार द्वारा शारद पूणिमा की थीम पर समधुर गानों की प्रस्तुति दी, जिसे सभी अतिथियों ने बहुत सराहा, एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads