पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद। नगर के राजापुरा स्थित प्रसिद्ध श्री तेजाजी महाराज मंदिर के निकट अवैध रूप से अतिक्रमण करके कब्जा करने और मंदिर के पास ही मांस मटन की दुकान लगाकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के संबंध में कब्जा हटाने के लिये हिंदू जागरण मंच के द्वारा लगभग 2 माह पूर्व प्रशासन को कार्रवाई के लिए दिए गए आवेदन के बावजूद आज दिनांक तक कार्यवाही नहीं होने से हिंदू जागरण मंच के लोगों के द्वारा प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया जा रहा है। इस पूरे माँमले में नवरात्रि उत्सव को लेकर फिर से धर्म रक्षा समिति के द्वारा बुधवार को एसडीएम को आवेदन दिया गया है।
*यह है मामला*
नगर के राजापुरा स्थित श्री तेजाजी मंदिर के आसपास अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया था और साथ ही इस मंदिर के आसपास बिना लाइसेंस के अवैध रूप से मांस मटन को काटकर विक्रय का व्यापार व्यवसाय भी कुछ लोगों के द्वारा किया जा रहा है , इसके संबंध में हिंदू जागरण मंच के द्वारा पेटलावद अनुविभागीय अधिकारी को दिनांक 12 अगस्त 2021 को लिखित में आवेदन देते हुए इस पूरे मामले पर कार्रवाई करते हुए कब्जा हटाने और मटन की दुकानों को अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए आवेदन दिया गया था इस आवेदन दिए को आज लगभग 2 माह से अधिक का समय होने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
*धार्मिक भावनाएं आहत हो रही*
इस संबंध में हिन्दू जागरण मंच के सदस्यों के द्वारा बताया की नगर के राजापूरा स्थित पुरातन श्री तेजाजी महाराज मंदिर के समीप आसपास इन मटन विक्रेताओं के द्वारा दुकाने लगाकर जहां धार्मिक भावनाओं को आहत किया जा रहा है और खुले में गंदगी और मच्छरों को पनपने से लोगों को बीमारियां भी हो रही है। साथ साथी तेजाजी मंदिर के आसपास अवैध रूप से ओटला और मकान बनाकर मंदिर की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास भी किया जा रहा है।
*वार्ड 11 में भी दिक्कते*
वही नगर के वार्ड क्रमांक 11 में कहार समाज के लोगों के द्वारा खुलेआम मछली का विक्रय किए जाने से आसपास के शाकाहारी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं दिनभर इन मछली विक्रेताओं के द्वारा बाजार लगाने और खरीदारों की भीड़ भाड़ के चलते महिलाओं और अन्य लोगों का आवागमन भी मुश्किल होता है।
*सीएम को भी की है शिकायत शिकायते*
इस के अलावा अवैध रुप से संचालित हो रही मास मटन ओर मछली की दुकानों के सम्बंध में पेटलावद क्षेत्र के रहने वाले राहुल अटकान, अरविंद राठौड़, राकेश प्रजापत, निलेश चौहान ,राहुल चरपोटा, विक्रम कुंडिया ,यश पंवार, शुभम पवार, अशोक प्रजापत, निलेश चौहान के द्वारा दिनांक 3 अगस्त को मुख्यमंत्री ऑनलाइन पर लिखित शिकायतें अलग-अलग रूप से इस संबंध में धार्मिक और मंदिर क्षेत्र से दुकान हटाकर स्लाटर हाउस में दुकानें शिफ्ट करने के लिए शिकायत की गई थी।
*मोका देखा कार्यवाही नही*
12 अगस्त को आवेदन सौंपने के पश्चात एसडीएम शिशिर गेमावत के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम मौका मुआयना कर चुकी है, लेकिन अब तक इस मामले में प्रशाशन की ओर से प्रभावी कार्यवाही का अब भी हिन्दू जागरण मंच को इंतजार है।
*नवरात्रि पर्व की तैयारी*
उल्लेखनीय है कि इस मामले में 2 माह तक प्रशासन की कार्यवाही का रास्ता देखने के बाद हिंदू जागरण मंच पुनः सक्रिय हो गया है क्योंकि आने वाले कुछ दिनों में इसी मंदिर क्षेत्र में नवरात्रि पर्व का आयोजन किया जाता है और नवरात्रि पर्व से पूर्व यदि अवैध अतिक्रमण और मांस मटन की दुकान नहीं हटाई जाती है तो हिंदू जागरण मंच के लोगों के द्वारा बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए जा रहे हैं।
*उत्सव के दौरान बन्द हो दुकाने*
आगामी 7 अक्टूबर गुरुवार से नवरात्रि पर्व की शुरुआत हो रही है और धर्म रक्षा समिति के द्वारा प्रतिवर्ष राजापुरा स्थित तेजाजी मंदिर पर नवरात्रि उत्सव का आयोजन किया जाता है ।
इसी संदर्भ में धर्म रक्षा समिति के सदस्यों के द्वारा बुधवार को एसडीएम शिशिर गेमावतम को एक ज्ञापन रूपी आवेदन पत्र सोपते हुए अपने मांग की है कि नवरात्रि उत्सव के दौरान राजापुरा की समस्त मांस मटन की दुकानों को पूर्ण रुप से बंद रखा जाए।
*कुछ नेता नही करना चाहते समस्या को खत्म*
उल्लेखनीय है कि पेटलावद के अधिकांश लोग स्लाटर हाउस में दुकाने शिफ्ट करने के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं लेकिन मटन और मछली विक्रेताओं के ऊपर कुछ राजनीतिक ओर समाजिक लोगों के द्वारा पिछले कई वर्षों से राजनीति कर अपनी राजनेतिक रोजी-रोटी वर्षो से चलाई जा रही है। उल्लेखनीय हे कि मांस मछली की दुकानें यदि दुकाने शिफ्ट होती है तो कई नेताओं की राजनीति खत्म हो सकती है इसलिये नगर की गम्भीर समस्या का हल निकालने की जगह नेता रोटिया सेककर मामले को हल नही होने देना चाहते।
*सोशल मीडिया पर लगातार कमेंट*
इस पूरे मामले को लेकर लगातार सोशल मीडिया एवं फेसबुक पर प्रशासन के द्वारा मांस,मटन ओर मछली के अवैध द्वरा बिना लाइसेंस के अवैध रूप से चलाई जा रही दुकानों पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर सोशल मीडिया पर प्रशासन के संबंध में लगातार कमेंट भी की जा रही है।
*बन्द हो अवेध दुकाने*
इस संबंध में *धर्म रक्षा समिति* सदस्यों के द्वारा मांग की गई यदि मांस मटन और मछली विक्रेताओं के पास में उक्त व्यवसाय करने का लाइसेंस ही नहीं है तो अवैध प्रकार से किए जा रहे इस व्यापार व्यवसाय को तत्काल बंद करना चाहिए।, नवरात्रि उत्सव के दौरान मास मटन की दुकानें पृर्ण रूप से बंद रखी जाए।
तत्काल हो कार्यवाही*
इस सम्बंध में *हिंदू जागरण मंच* के द्वरा बताया कि इस सम्बंध में प्रशासन जल्द कार्यवाही नही करेगा ओर मन्दिर को अतिक्रमण ओर गन्दगी से मुक्त नही किया तो आंदोलन किया जाएगा।
