पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद !दिनांक 5 अक्टूबर को झाबुआ में जनजाति सम्मेलन के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के विकास के लिये कई सौगाते दी, ओर कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया।
*धोलिखाली के लिये रखी मांग.....*
रायपुरिया भाजपा मंडल के मंत्री विक्रम निनामा व ग्राम धोलिखाली के ग्रामीणों के द्वारा मुख्यमंत्री से मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें ग्राम धोलिखाली में हाई स्कूल बनाए जाने व ग्राम बोलासा से लाबरिया तक टू लेन मार्ग बनाए जाने को लेकर मांग की गई।
*आती है पढ़ाई में दिक्कतें.....*
आपको बता दें के ग्राम धोलिखाली के छात्र-छात्राओं को झकनावदा में पढ़ाई हेतु जाना पड़ता है ,ऐसी स्थिति में ग्राम धोलिखाली में हाई स्कूल की मांग की गई है।
*बने टू लेन.....*
वही बोलासा से ग्राम लाबरिया तक टू लेन मार्ग की मांग भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की गई है। जिसको लेकर भाजपा रायपुरिया मंडल मंत्री विक्रम निनामा के लेटर पैड पर उक्त मांग की गई है। उक्त जानकारी रायपुरिया मंडल के मंत्री विक्रम निनामा के द्वारा दी गई।
