पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद| पेटलावद के अभिभाषक न सिर्फ अपने विदवता एवं कानूनी माहिती के लिए पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध है, वही पेटलावद क्षेत्र के अभिभाशकों के द्वारा हमेशा गरिमामय आयोजन एवं सौजन्य तथा सौम्य व्यवहार के लिए भी पेटलावद के अधिवक्ताओं को जाना जाता है।
*की भेट*सोजन्य
इसी क्रम में पेटलावद क्षेत्र अभिभाश कों के द्वारा झाबुआ जिले के जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहमद सेयुद्ल अबरार से गुरुवार को जिले में जाकर सौजन्य भेंट की।
*दी शुभकामनाएं*
पेटलावद के अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विनोद पुरोहित, वरिष्ठ अधिवक्ता व वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र व्यास, राजेंद्र चतुर्वेदी , अनिल देवड़ा, कैलाश चोधरी, सचिव बलदेवसिंह रॉठोर, जितेंद्र जायसवाल ,अविनाश उपाध्याय, देवी सिंह बामनिया के द्वारा जिला जज श्री अबरार को पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए गुरुवार को सौजन्य भेंट करते हुए पुष्पगुच्छ देकर दशहरे एवं ईद मिलादुन्नबी की शुभकामनाएं दी।