पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद ।प्रदेश एवं देश की सरकारें किसानों की समस्याओं को लेकर लगातार गंभीर और चिंतित हैं ।किसानों की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने और किसानों के हित में काम करने के लिए स्पष्ट निर्देश जारी कर रखे हैं।
*कई परेशानियां हैं किसानों को*
किसान जो कि क्षेत्र का अन्नदाता है को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है मांगे भाव में खरीदे हुए बीजों को रोपण के पश्चात,लगातार बेमौसम बारिश और चलते पहले ही किसानों पर किसानों की सोयाबीन सहीत अधिकांश फसलों पर काफी असर गिरा हुआ है ।वहीं फसलों और उपजके उचित दाम नहीं मिलने से अपनी उपज को सही स्थान पर बेचने का भी साधन एवं व्यवस्था नहीं होने से किसानों की परेशानियां बढ़ी हुई है।
*मंडी में नीलामी की की गई थी मांग*
इन परिस्थितियों से जूझ रहे किसानों की समस्याओं को लेकरक्षेत्र के विधायक वालसिह मेंडा के विधायक प्रतिनिधि मन्नालाल हामड के द्वारा गत दिनों पेटलावद एसडीएम शिशिर गेमावत से चर्चा करते हुए छेत्र के किसानों की सोयाबीन एवं अन्य फसलों की खरीदी की उचित व्यवस्था करने के लिए मांग की गई थी ।
मंडी में बोली लगाकर खरीदारी की जाएगी उपज की....
इसी क्रम में एसडीएम गेमावत के द्वारा शुक्रवार को पेटलावद के स्थानीय मंडी प्रांगण में सभी व्यापारियों की उपस्थिति में सोयाबीन खरीदी की प्रक्रिया मंडी प्रांगण में प्रारंभ की गई।
उल्लेखनीय है कि व्यापारियों के द्वारा मंडी की अपेक्षा बाजारों में किसानों से फसलों की खरीदारी की जाती थी। जिससे किसानों को समस्याएं आती थी इस समस्या का निराकरण करते हुए आज से पेटलावद मंडी प्रांगण में किसानों की उपज खरीदी की प्रक्रिया व्यापारयो के द्वारा प्रारंभ की गई ।
विधि विधान से हुआ शुभारंभ
सोयाबीन खरीदी प्रक्रिया का शुभारंभ एसडीएम एवं मंडी के भारसाधक अधिकारी शिशिर गेमावत मंडी के प्रभारी सचिव गजेंद्र सिंह शुक्ला , अशोक राठौड़ आदि की उपस्थिति मेंविधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए शुभारंभ किया गया।
व्यापारियों ने लगाई बोली.....
नीलामी प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए पेटलावद मंडी प्रांगण में प्रतिदिन उपज की प्रातः दोपहर 12:00 बजे नीलामी की जाएगी आज शुभारंभ में 10 वाहन में लगभग 150 क्विंटल सोयाबीन आए जिनका अधिकतम मूल्य ₹5165 के भाव से खरीदी की गई सर्वाधिक बड़ी बोली ₹5165 कि पेटलावद के होनेसट काटन फर्म व्यापारी महेंद्र अग्रवाल के द्वारा बोली लगाते हुए की गई। इसके अलावा पकज पारसमल पटवा, ज्ञानमल तखतमल भंडारी ,अभय कुमार कटारिया ,प्रबोध मोदी ,वैभव निंमजा ,विजय रखबचद सोलंकी, पिंटू ट्रेडर्स, साईं ट्रेडर्स, मणिलाल बाबूलाल पटवा, मनोज कुमार सुराणाआदि व्यापारियों के द्वारा बोली लगाकर किसानों की उपज खरीदी की गई और नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से खरीदते हुए शुभारंभ किया गया।