पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद। ग्राम बड़ी देहनडी में वर्षो पुराने स्थित श्री राम मंदिर के संबंध में आज पंचायत सहित पूरे क्षेत्र के लोगों के द्वारा एकत्रित होकर मंदिर की सेवा पूजा करने एवं अन्य व्यक्ति के द्वारा मंदिर में अवैध प्रवेश करने के संबंध में गांव के लोगों के द्वारा एकत्रित होकर एक ज्ञापन एवं एसडीएम शिशिर गेमावत सहित तहसीलदार जगदीश वर्मा , एसडीओपी सोनू डावर एवं थाना प्रभारी संजय रावत को सौंपकर मंदिर के कामकाज की मंदिर के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा।
यह है मामला...
ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि रमेश पिता तोलाराम बैरागी जो कि धार का रहने वाला व्यक्ति के द्वारा मंदिर और मंदिर की भूमि हड़पने की नीयत से जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहा है हम पंचायत वासी उसे मंदिर मैं रखना नहीं चाहते हैं और वर्तमान में किसी भी व्यक्ति को मंदिर में पूजा अर्चना के लिए रखना नहीं चाहते हो कि रमेश बैरागी जो कि बाहर का रहने वाला है उसके द्वारा जबरन पूजा-अर्चना अपने हाथ में लेने से विवाद की स्थिति को रोका जाए और पुनाराम बैरागी को वहां से हटाया जाए।
कार्रवाई का दीया भरोसा.....
आवेदकों द्वारा दिए गए आवेदन कोध्यान में रखते हुए इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के द्वारा आवेदन और ज्ञापन पर ग्रामीण वासियों की ओर से शीघ्र ही कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।