मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद पेटलावद द्वारा कोरोना वालेंटियर्स का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया!......




पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट

 

आज ब्लॉक पेटलावद में उत्कर्ष विद्यालय के प्रशिक्षण हॉल मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन के तत्वाधान में पेटलावद ब्लॉक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वालेंटियर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया पेटलावद ब्लॉक के युवाओं द्वारा वेश्विक महामारी कोविड - 19 के नियंत्रण हेतु कोरोना वालेंटियर अभियान के अंतर्गत कोरोना वालेंटियर के रुप में माह अप्रेल से 15 अगस्त तक ब्लॉक के अनेक वालेंटियर्स ने दीवार लेखन, मास्क वितरण, जनता कर्फ्यू, वेक्सीन केंद्र तक लोगों को लाना, टिकाकरण में सहयोग करना, गांव के लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करना, घर घर जाकर वेक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करना एवं अन्य बहुत से कार्य हेतु आज पेटलावद में उत्कर्ष विद्यालय केप्रशिक्षण हाल में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा सम्मानीय मुख्य अतिथि अनुविभागिय शिशिरजी गेमावत, विशेष अतिथि जिला टिकाकरण अधिकारी राहुलजी गणावा, कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक मेडिकल अधिकारी एम एल चोपडा, आमंत्रित अतिथि तेहसीलदार वर्माजी, जिला समन्वयक  मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जय दीक्षित ब्लॉक समन्वयक प्रवीण पँवार के सानिध्य में कोरोना वालेंटियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानीत किया गया, मुख्य अतिथि शिशरजी  गेमावत ने सभी कोरोना वॉलिंटियर्स को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी श्री राहुलजी गणावा जी ने सभी की प्रशंसा की और साथ ही आगे और शेष बचे हुए दूसरे डोज के लिए प्रयत्न करने हेतु प्रेरित किया और साथ ही 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पहुंचने पर बधाई भी दी श्री चोपड़ा ने शासन के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया तथा जयजी दीक्षित ने इस ऐतिहासिक कार्य के लिए सभी कोरोना वॉलिंटियर्स को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा इसी प्रकार सामाजिक कार्य में अग्रणी रहने हेतु समाज सेवा और राष्ट्र सेवा के लिए अभी प्रेरित किया इसके पूर्व अतिथियों का परिचय पूर्व जिला सदस्य जन अभियान परिषद श्री संजय जी कहार के द्वारा कराया गया स्वागत भाषण ब्लॉक समन्वयक श्री प्रवीण जी पवार द्वारा दीया गया तथा  कार्यक्रम का सफल संचालन  मेंटर विनोद बाफना द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन ब्लॉक समन्वयक प्रवीण पँवार द्वारा किया गया




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads