एडीजे जैसी रॉठोर की अध्यक्षता में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर....

 




पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


पेटलावद।  मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर मध्य प्रदेश के मार्गदर्शन में एवं श्री मोहम्मद सैय्यदुल अबरार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के निर्देशन में आज दिनांक 7/ 10/ 2021 को न्यायालय पेटलावद में विधिक जागरूकता साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित पक्षकार गण एवं न्यायालय स्टॉफ़ को मोटरयान अधिनियम, घरेलू हिंसा से महिलाओं का सुरक्षा अधिनियम, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम ,लोक अदालत भरण पोषण अधिनियम तथा पक्षकार को अपने प्रकरण की विधिक जानकारी हेतु जागरूक किए जाने बाबत एवं विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारियां दी गई। विधिक जागरूकता साक्षरता शिविर के आयोजन समय श्री जैसी राठौर अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति पेटलावद ,श्री संजय कटारे व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 ,श्री राजेंद्र वर्मा व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2, तथा पेटलावद न्यायालय के स्टाफ श्री विजय वसुनिया, श्री रमेश बसोड़, श्री सुनील सिसोदिया, श्री महेश नायक, श्री हीरालाल मुनिया, श्री ओम जाटव, श्री राजेंद्र भाबर, श्री रामलाल यादव, श्री माधव, श्री अशोक बसोड़, श्री धूल सिंह डिंडोर तथा पक्षकारगण उपस्थित थे।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads