लायंस क्लब थांदला ने यातायात सुरक्षा एवं स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित किए कार्यक्रम.....



थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट


लायंस क्लब थांदला द्वारा सेवा सप्ताह के दौरान आमजन को यातायात सुरक्षा हेतु समझाइश दी। साथ ही नगर के प्रशासनिक अधिकारियों एवं अन्य जनों को स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए कार में रखे जाने वाले डस्टबिन वितरित किए। लायंस क्लब अध्यक्ष बीएल गुप्ता ने बताया कि लायंस क्लब सदस्यों द्वारा नगर के प्रमुख चौराहों पर यातायात सुरक्षा समझाइश दी गई। अनुविभागीय अधिकारी अनिल भाना , न्यायाधीश सचिन कुमार  जादव, न्यायाधीश सुश्री रमिला राय, सहायक रवि कांत राय, एसडीओपी एमएस गवली, डॉक्टर मनीष दुबे, नेत्र परीक्षक राजू नायक, सहित नगर के विभिन्न कार चालक नागरिकों को स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए कार में रखे जाने वाले डस्टबिन वितरित किए। यातायात सुरक्षा अभियान की जानकारी देते हुए लायंस क्लब सचिव ऋषि भट्ट ने बताया की नगर का झाबुआ मार्ग स्थित पुराना नगर परिषद चौराहे पर वाहन चालकों को यातायात नियमों से अवगत कराया साथ ही सुरक्षित वाहन चलाने हेतु समझाइश दी गई। अवसर पर लायंस क्लब सदस्य एवं एडवोकेट तुषार भट्ट, एडवोकेट अरुण गादिया, लायंस क्लब के वरिष्ठ सदस्य वीआर अरोरा, श्रीमंत अरोड़ा , पवन नाहर आदि उपस्थित रहे। व





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads