पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद ।क्षेत्र सहित पूरे अंचल में रायपुरिया स्थित माता भद्रकाली माता जी मंदिर जो कि वर्षों पुराना पुरातत्विक मंदिर होकर रियासत काल से यहां पर माता की पूजा अर्चना और भक्ति व आस्था का केंद्र होकर इस मंदिर पर न सिर्फ नवरात्रि में बल्कि प्रतिदिन माता की महिमा का गुणगान एवं पूजन तथा दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।
होता है ज्वारे का विसर्जन.....
नवरात्रि के नो दिनो की उपासना के पश्चात अष्टमी, ओर नवमी के दिन माता की दरबार में विशेष हवन कर पारंपरिक रूप से बाड़ी/ जवारे जो किं प्रथम दिन मिट्टी के कुंड में रोपे जाते को पूजन उप्रान्त उठाने का कार्यक्रम भी परम्परा ओर आस्था के साथ किया जाता है।
फरियाली खिचडी का किया वितरण....
वर्षों पुरानी इस परंपरा का निर्वहन ओर दर्शन के लिए जहां माता जी की सेवा पूजन एवं दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं और अपने श्रद्धा रूपी पुष्प माता जी के श्री चरणों में अर्पित करते हैं वही दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए इस वर्ष नीलेश मीणा मित्र मंडल की ओर से विशेष रूप से फरियाली खिचड़ी प्रसादी का आयोजन किया गया ओर दर्शन के लिए आने वाले लोगों को फरियाली खिचड़ी की प्रसादी वितरण का क्रम दिनभर चला ।
इनकी रही उपस्थिती....
इस अवसर पर निलेश मीणा , भाजपा जिला मंत्री दुर्गा दास जी राठौर मातापाड़ा सरपंच थावरिया भाई ,कालू भाई, दूलाखेड़ी मंडल महामंत्री दीपक भाई, हिंदू महासभा जिला अध्यक्ष दीपक काग, राजू निनामा, राजू भूरिया, नाथू डिंडोर ,धर्मेंद्र जी भूरिया, रागजी भूरिया, अमर सिंह देवड़ा, पूर्व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संजय बैरागी, प्रेम सिंह कटारा, मुकेश मुलेवा, जयंतीलाल भूरिया ,महादेव भारती की विशेष उपस्थिती कार्यकर्ताओं ने दिन भर फरियाली वितरण किया।