पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद| नवरात्रि के 9 दिनों में जहां नगर के विभिन्न स्थानों पर दुर्गा उत्सव समिति के बैनर तले गरबा एवं डांडिया रास आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रकार से प्रतिदिन मां के प्रांगण में युवतियों महिलाओं एवं पुरुषों के द्वारा गरबा खेलते हुए सुमधुर भजनों एवं गरबा गीतों पर डांडिया रास किया जा रहा है|
सार्वजनिक गरबा उत्सव समिति.....
जहां प्रथम वर्ष ही स्थानीय बामनिया रोड पर सुंदर गार्डन में सार्वजनिक गरबा उत्सव समिति के बैनर तले प्रतिदिन भिन्न भिन्न प्रकार से अलग-अलग वेशभूषा राजस्थानी, बंगाली वेशभूषा में गरबा रास का नृत्य एवं प्रदर्शन महिलाओं के द्वारा किया जा रहा है ।ओर प्रथम वर्ष ही इस आयोजन समिति के आयोजन को नगरवासियों के द्वरा मुक्त कंठ से सराहा जा रहाहै।
रिद्धि सीधी मित्र मण्डल की आकर्षक प्रस्तुती.....
वही नगर के झंडा बाजार स्थित रिद्धि सिद्धि मित्र मंडल के बैनर तले हो रहे गरबे के आयोजन में भी प्रतिदिन गरबा करने वाली महिलाओं, युवतियों के द्वारा पारंपरिक रूप से विभिन्न वेशभूषा में गरबा का आयोजन किया जा रहा है ।बुधवार को स्थानीय झंडा बाजार में महिलाओं के द्वारा पारंपरिक राजस्थानी ड्रेस एवं वेशभूषा में गरबा का नृत्य किया गया, ओर इस नृत्य प्रदर्शन व गरबा की भी पूरे नगर में सराहना की जारही है। गरबा नृत्य देखने वालों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बन रहे ये दोनों स्थान इस वर्ष गरबा खेलने ओर देखने वालों के लिये विशेष आकर्षण का केन्द्र बने हुए है।