प्राचार्य के सेवानिवृत्त होने पर गरिमामय आयोजन.... यह सम्मान मेरे पूरे जीवन की पूंजी है- श्री कटारा....

 



पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


पेटलावद। विकासखण्ड के शासकीय हाई स्कूल मठमठ के प्रभारी प्राचार्य भीमसिंह कटारा के सेवानिवृत्त होने पर गरिमामय आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दिप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सियाराम रायपुरिया खण्ड स्त्रोत समन्वयक पेटलावद,  नितिन परमार, प्राचार्य शा.उ.मा.वी. बरवेट,  मुकेश पाटीदार शा. हाई स्कूल जामली, मोतीलाल गामड़ शा. हाई स्कूल कसारबर्डी, दिलीप कुमार मेहता शा. कन्या हाई स्कूल सारंगी, राकेश परमार व लोकेंद्र चौहान उत्कृष्ट उ.मा. वी. झाबुआ द्वारा श्री कटारा का साल श्रीफल व पुष्पमाला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। इस अवसर पर श्री कटारा ने कहा कि वर्षो से मैने आप सबके बीच में रहकर जो सेवाएं दी है ओर आप सबके साथ बिताए हुये हर एक पल को कभी नही भूल पाऊंगा तथा आपके द्वारा किये गए सम्मान से में अभिभूत हु, यह सम्मान मेरे पूरे जीवन की पूंजी है जो हमेशा याद रहेगी। सेवानिवृत्त के दौरान ग्रामीणों के स्नेह को देखकर श्री कटारा की आंखे नम हो गई। कार्यक्रम के बाद ढोल से जुलूस भी निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में स्कूल के छात्रों सहित ग्रामीणजनों ने उपस्थित होकर श्री कटारा को सेवानिवृत्त होने पर विदाई व बधाई दी। इस अवसर पर संस्था के मदनलाल गामड़, सीमा मेहता, वेस्ता वसुनिया, सीताराम पड़ियार, पप्पू मेडा, रतनलाल पाटीदार, रामसिंह भूरिया, नेहा चौहान, फुलसिंह वसुनिया, मंगलसिंह पवार, प्रकाश गुर्जर, मुकेश गरुड़ा, घनश्याम परमार, सहित संकुल के अंतर्गत समस्त संस्था के अध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन कैलाशचंद्र पाटीदार ने किया तथा आभार मांगीलाल गरवाल ने माना।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads