समाचार 20 न्यूज
उज्जैन तहसील मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम खामली में एक 72 वर्षीय बुजुर्ग की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मामले में तराना टीआई संजय मंडलोई ने बताया कि गांव के पहुंच मार्ग पर 40 मीटर अंदर हत्या की वारदात हुई।
सूचना मिलने पर दल मौके पर पहुंचा। यहां 72 वर्षीय मदन पिता रामसिंह सिसौदिया की रक्तरंजित लाश मिली। जांच में पता चला कि कालूराम पिता पर्वत नायक द्वारा हत्या की गई। वारदात कर आरोपी मुख्य मार्ग पर आकर बोला कि मैंने अपना बदला ले लिया है और वहां से भाग गया। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश सामने आई है। एफएसएल टीम भी मौके पर जांच करने पहुंची।
फोरेंसिक अधिकारी रामचंद्र भाटी ने बताया कि बुजुर्ग के शरीर पर चाकू के पांच से छह घाव पाए गए हैं। ज्यादा खून बह जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर एसडीओपी आरआर अवास्या समेत अन्य अधिकारी भी जांच करने पहुंचे। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। घटना के बाद गांव के लोगों ने ही उसे भागते हुए देखा। इसके बाद पुलिस भी पहुंच गई थी।