पेटलावद से मनोज पुरोहित की रिपोर्ट
पेटलावद। पीड़ित मानवता की सेवा हेतु नई ऊर्जा के साथ नगर में लायंस क्लब ऑफ पेटलावद ग्रेटर का प्रथम अधिष्ठापन समारोह का भव्य आयोजन शनिवार 09 अक्टूबर 2021 को दोपहर 03 बजें से उदय गार्डन में आयोजित होगा।
*"कम समय में छू रहा लोकप्रियता के आयाम"*
उल्लेखनीय है कि पेटलावद क्षेत्र में कम समय में सेवा कार्य के लिए सुर्ख़ियों एवं चर्चा में आए लायंस क्लब ग्रेटर के द्वारा कम समय के दौरान ही पूरे क्षेत्र में प्रसिद्धि के नए आयाम गढ़े हैं, पिछले दिनों गणेश उत्सव कार्यक्रम में पेटलावद के श्रद्धांजलि चौक पर लायंस क्लब ग्रेटर के द्वारा आयोजित गणेश उत्सव कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अतिथियों के द्वारा उपस्थिति दर्ज करवा कर भगवान गणेश की प्रतिदिन आरती उतारी गई थी।
इसी क्रम में लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर के द्वारा अपना प्रथम अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया जा रहा है
*"इनकी रहेगी गरिमामय उपस्थिती"*
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लायन रश्मि गुप्ता इंदौर (डिस्ट्रिक्ट गर्वनर), विशिष्ट अतिथि के रूप में झाबुआ रतलाम सांसद गुमानसिंह डामोर, लायन पंकज मारू (केंद्रीय दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड सदस्य भारत सरकार), पेटलावद एसडीएम शिशिर गेमावत (IAS), शपथ अधिकारी लायन अजय सेंगर (पीडीजी), विशिष्ट अतिथि लायन डॉ साधना सोडानी (वीडीजी Ist), लायन प्रदीप काबरा (डिस्ट्रिक्ट सेकेट्री), लायन प्रदीप लोढ़ा (झोन चेयरमैन), मनोहरलाल भटेवरा (न.प. अध्यक्ष) सादर आमंत्रित है।
*" आयोजन की तैयारियां हुई पूर्ण"*
लायंस क्लब ग्रेटर के प्रथम अध्यक्ष लायन अनिल शर्मा के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि - पेटलावद क्षेत्र में सेवा कार्य का पर्याय के रूप में पहचान बना चुके लायंस क्लब ग्रेटर के द्वारा गरिमामय आयोजन की तैयारियां क्लब के सभी सदस्यों के द्वारा पूर्ण कर ली गई है, सभी विशिष्ट व गणमान्य नागरिक इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं। तथा क्लब के सदस्यों के इस अभिनव पहल को आशीर्वाद देने पधारें।