पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद। करडावद के अंबिका चौक में वर्षों पुराने अंबिका माता मंदिर पर वर्षों पुरानी परंपरा अनुसार माताजी के खंभ एवं गरबे की स्थापना होती है। और पूरे क्षेत्र वासियों के द्वारा परंपरा अनुसार नवरात्रि के प्रथम दिन से लेकर पूर्णिमा तक माता जी की पूजन ,हवन, कीर्तन, भजन के साथ ही साथ महिलाओं एवं बालिकाओं के द्वारा प्रतिदिन पारंपरिक रूप से गरबा नृत्य किया जाता है। पूरे करडावद एवं आसपास के क्षेत्र के लिए आकर्षण आस्था का केंद्र रहता है और इस मंदिर पर दूर-दूर से ग्रामीण लोग माता जी के दर्शन करने के लिए भी आते हैं।
पारंपरिक गरबो को देखने के लिए आ रहे दूर दूर से लोग....
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी अंबिका चौक के प्रांगण में गरबा उत्सव का आयोजन चल रहा है जिसमें नव दुर्गा उत्सव समिति मित्र मंडल अंबिका चौक के बैनर तले प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम एवं गरबा रास का आयोजन किया जा रहा है। सु मधुर गरबा डांडिया रास को देखने के लिए कर्णावत सहित आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण लोग बड़ी संख्या में आकर गरबा रास डांडिया रास का आनंद ले रहे हैं एवं महिलाओं तथा बालिकाओं के द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में आकर्षक गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी जा रही है।
पत्रकारों ने उतारी माताजी की आरती....
मंगलवार रात्रि में चौदस के दिन नव दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों के द्वारा पेटलावद एवं क्षेत्र के पत्रकारों को माता जी की आरती उतारने के लिए आमंत्रित किया गया, जिसमें पेटलावद सहित करडारवद के पत्रकारों के द्वारा समिति के सदस्यों एवं ग्राम के गणमान्य नागरिकों, महिलाओं की उपस्थिति में मां अंबे की आरती उतारकर प्रसादी का लाभ लिया।
किया सम्मानित.....
मां अंबे की आरती उतारने के पश्चात नव दुर्गा उत्सव समिति एवं मित्र मंडल के द्वारा पेटलावद एवं करड़ावद के समस्त पत्रकारों को माता जी की तस्वीर एवं स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सभी पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया ।
समिति की हो रही प्रशंसा....
नव दुर्गा उत्सव समिति अंबिका चौक करडावद के द्वारा आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में पेटलावद एवं करडावद क्षेत्र के समस्त पत्रकार गण उपस्थित थे एवं मंडल के द्वारा किए जा रहे इस आयोजन की प्रशंसा पूरे क्षेत्र में हो रही है।