सारंगी से धर्मेंद्र प्रजापति की रिपोर्ट
सारंगी- क्षेत्रीय विधायक वॉल सिंह मैंड़ा ने सारंगी क्षेत्र को मजबूत करने के लिए शैलेंद्र सिंह गंगाखेड़ी को सारंगी ब्लॉक कांग्रेस का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है विधायक प्रतिनिधि बनने के बाद संवाददाता से चर्चा में
शैलेन्द्र सिंह गंगाखेड़ी ने कहा कि जिस प्रकार विधायक ने एक छोटे से कार्यकर्त्ता पर भरोसा जताया और उन्हें विधायक प्रतिनिधी नियुक्ति किया है, वह भी अपनी पूरी ऊर्जा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा और सदैव जनता की आवाज बन कर उनकी समस्याओं को विधायक तक पहुंचाने का कार्य करूंगा, जिससे समय पर क्षेत्र के लोगों की छोटी से छोटी समस्याओं का निराकरण हो सके।
सारंगी ब्लॉक कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि बनने पर शैलेंद्र सिंह गंगा खेड़ी ने विधायक का आभार माना
।