ट्रक में मिली लाश....कंपनी में मटेरियल लेने आया था युवक, रात में ट्रक के अंदर सोया, सुबह गार्ड ने देखा शव......

 



समाचार 20 न्यूज


धार घाटाबिल्लौद की तिरुपति स्टार्च फैक्ट्री परिसर में खड़े ट्रक में लाश होने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सुबह से ही ट्रक के ड्राइवर को किसी ने नहीं दिखा था। फैक्ट्री के गार्ड ने अंदर जाकर देखा तो युवक की सांसे नहीं चल रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए धार से एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर बारीकि से जांच की। इसके बाद शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया। साथ ही मामले में पुलिस ने अभी मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार, इंदौर के ट्रांसपार्ट कंपनी का ट्रक, स्टार्च मटेरियल लेने के लिए शनिवार दोपहर के समय फैक्ट्री आया था। मटेरियल लेकर वाहन चालक को पीथमपुर जाना था। शाम तक नंबर नहीं आया इसलिए मृतक ने ट्रक को फैक्ट्री में ही खड़ा करके अंदर ही सो गया। सुबह गार्ड ने युवक की लाश ट्रक में देखी तो उसने फैक्ट्री मालिक को कॉल किया। मालिक ने पुलिस को मामले की सूचना दी। मृतक राम अवतार देवास नाका में किराए के कमरे में रहता था। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है। पुलिस अब मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।


घाटाबिल्लौद थाना प्रभारी प्रतीक शर्मा ने बताया कि सबसे पहले मृतक को सुरक्षा गार्ड ने देखा था। मोबाइल और दस्तावेज भी मृतक की जेब से मिले हैं। मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है। मौत का कारण अभी अज्ञात है।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads