समाचार 20 न्यूज
रतलाम के शिव नगर में 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 23 वर्षीय रघुवीर माली ने शुक्रवार रात घर की छत पर लगे एंगल पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजन छत पर पहुंचे तो युवक का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया है ।आत्महत्या के कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो सका है । मृतक रघुवीर छोटी मोटी मजदूरी का कार्य करता था। वह चार बहनों के बीच इकलौता भाई था।
दीपावली के त्यौहार के ठीक पहले 23 वर्षीय युवक ने मौत को गले लगाया है। हालांकि पुलिस को मौके से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है । वहीं,परिजनों ने भी किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने की बात कही है। परिजनों के अनुसार रात को खाना खाने के बाद रघुवीर सोने चला गया था जिसके बाद सुबह घर की छत पर लगे एंगल में फंदे पर उसका शव लटका हुआ मिला है। घटना की सूचना औद्योगिक थाना पुलिस को दी गई जिसके बाद घटनास्थल की जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। बहरहाल किन परिस्थितियों में युवक ने आत्महत्या की है इसकी जांच में औद्योगिक थाना पुलिस जुटी हुई है।