पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद| सोमवार को कृषि उपज मंडी में सोयाबीन बेचने के लिए किसान वर्ग पहुंचा था जहां किसानों की उपज खरीदने वाले व्यापारियों द्वारा कथित तौर पर मनमानी तरीके से सोयाबीन की बोली लगाकर किसानों की सोयाबीन खरीदीने का आरोप लगाते हुए नाराज होकर किसान वर्ग ने कृषि उपज मंडी में सोयाबीन के भाव कम मिलने से नाराजगी जताते हुए हंगामा कर दिया। और अपनी सोयाबीन की फसल व्यापारियों को देने से इन्कार कर दिया। किसानों के द्वरा अन्य बाहर की मण्डियों में फसलों के अधिक दाम मिलने की बात कहते हुए उसी भाव मे फसल बेचने की बात कही।
*जड़ा मंडी गेट पर ताला*
किसानों की आपत्ति के बाद बात इतनी बढ़ गई कि नाराज किसानों ने पेटलावद रायपुरिया मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया ओर मंडी के गेट पर ताला जड़ दिया। जबकि प्रदेश सरकार किसानों के हित के लिए अनेकों योजनाएं संचालित कर किसान वर्ग को लाभ पहुंचाने का काम कर रही हैं। परंतु आज भी धरातल पर अन्नदाता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। और अपनी मेहनत का मेहनताना नहीं मिल पाने से किसान वर्ग खासा नाराज है। क्योंकि जब किसान बीज बोने के लिए खरीदी करता है तो उसे दो से 4 गुना ज्यादा भाव में दिया जाता है और जब किसान उसी बीज को अपने खेत में पसीना बहाकर मेहनत करके फसल बनाता है और तो है तो उसे ओने पौने दाम मैं खरीदा जाता हैं। किसानों के द्वारा चक्का जाम करने से पेटलावद रायपुरिया मुख्य मार्ग पर जाम जैसी स्थिति बन गई और लगभग डेढ़ घंटे तक दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही रुकी रही।
*एसडीएम कार्यालय के सामने खड़े किये ट्रेक्टर*
कम भाव मिलने पर किसानों ने अपनी नाराजगी जताई और अपनी समस्या को लेकर सोयाबीन से भरे ट्रैक्टर लेकर सभी किसान एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां जमकर नारेबाजी की गई और मांग की गई कि किसान जिन वाहनों से सोयाबीन लेकर मंडी पहुंचे थे उन वाहनों का किराया उन्हें मंडी प्रशासन से दिलवाया जाए साथी मंडी प्रशासन के गैर जिम्मेदार अधिकारियों को हटाने की मांग भी किसानों के द्वारा की गई।
*सोपा ज्ञापन*
किसानों के द्वारा एसडीएम शिशिर गेमावत को ज्ञापन देते हुए से विभिन्न मांगे की गई और उन मांगों का निराकरण त्वरित रूप से करने हेतु एवं सडीएम द्वारा किसानों को आश्वस्त भी किया।
*दिया ट्रक्टरो का किराया*
इसी स्तर पर प्रदर्शन और धरना कर रहे किसानों के द्वारा ट्रैक्टर को आज मंडी में लाने का दिन भर का किराया देने की भी मांग की गई इस पर से मंडी अधिकारियों के द्वारा किसानों को प्रत्येक ट्रेक्टर का 15 सो रुपए किराया भी अदा किया गया वहीं किसानों के द्वारा कल फसलों को मंडी प्रांगण में लाकर बेचने की बात करते हुए धरने को समाप्त किया गया इसके अलावा प्रशासन की ओर से खराब तोल कांटों को भी सुधार कर जल्द मरम्मत करने और नया कांटा लगाए जाने की भी बात कही। इस तरह से घटो तक किसान एसडीएम कार्यालय के बाहर बैठकर अपना प्रदर्शन करते रहे और अधिकारियों के आश्वासन के बाद ओर किराया लेने के बाद वहां से हटे।
*उचित दाम पर ही खरीदते है व्यापारी उपज*
इस पूरे मामले को लेकर पेटलावद क्षेत्र के मंडी व्यापारियों और मंडी व्यापारी संघ के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि पेटलावद में किसानों से मंडी व्यापारियों के द्वारा फसलों को अन्य बाहरी क्षेत्र में जो दाम दिए जा रहे हैं उन्ही दामों में फसलों को खरीदा जा रहा है ।वही फसलो की गुणवत्ता के आधार पर भी दाम तय किए जाते हैं। इसके अतिरिक्त व्यापारियों के द्वारा अपना माल बाहरी व्यापारियों और मिलों में भेजा जाता है और उन व्यापारियों के द्वारा जो भाव मंडी व्यापारियों से लिए जाते हैं उसी आधार में ही फसल खरीदी जाती है। पेटलावद क्षेत्र में व्यापारी फसलो को उचित एवं पर्याप्त तथा सही दामों में फसलें खरीदते है।
*पुलिस, प्रशासन रहा मुस्तेद*
वही किसानों द्वारा मंडी ओर एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन के दौरान थाना प्रभारी संजय रावत अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। मोके पर तहसीलदार जगदीश वर्मा, नायब तहसीलदार अशोक बघेल, मंडी से शुक्ला व अशोक रॉठोर सहित पूरा पुलिस और प्रसाशन ने मुस्तेदी से व्यवस्था सम्भाल रखी थी।