समाचार 20 न्यूज
समाज में दशहत फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर नकली बन्दूक का फोटो एवं वीडियों स्टेटस पर अपलोड कर वायरल किया था, जिसे गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्धारा कार्यवाही हेतु निर्देशित करने पर थाना प्रभारी पेटलावद संजय रावत ने सोशल मीडिया पर दहशत फेलाने वाले चार व्यक्तियों का पता लगाया जो ग्राम पंथ बोराली के निकले जिनके द्वारा समाज में सामाजिक कार्यक्रम के दौरान अपने मोबाईल से हाथ में नकली पिस्टल एवं नकली लायटर एयर गन की बन्दूक से फटाके फोड कर फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किये थे जिनके नाम
01) राकेश पिता रमेश माल निवासी पंथबोराली
02) भगतसिंह पिता गोवर्धन गरवाल निवासी पंथबोराली
03) राहुल पिता कांतु मैडा निवासी पंथबोराली
04) विनोद पिता सरदार गरवाल निवासी पंथबोराली
के निकले जिन पर वैधानिक कार्यवाही की जाकर हिरासत में लिया गया तथा वीडियो तथा फोटो में दिख रहे हथियार के संबंध में पूछताछ कर निम्म सामाग्री जप्त की गई जो निम्नांकित है -
आरोपीयो से जप्त सामग्री
01) एक नकली पिस्टल
02) एक लायटर गन फटाके फोडने वाली
03) एक मोबाईल