सुंदरकांड प्रतियोगिता मे दी एक से बढकर एक प्रस्तुति,मंत्रमुग्ध हुए भक्तगण.... सन्तो की मौजूदगी में दूर- दूर से आये भक्तो ने किया बाबा का लिया आशीर्वाद.... बजरंगबली मन्दिर पर विशेष आरती ओर महाप्रसादी का हुआ ऑयोजन.....





 पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट



पेटलावद।ग्राम जामली में शनिवार को प्रदेश स्तरीय भव्य सुंदरकांड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें बाहरी प्रदेश की टीमों ने भी हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में राजस्थान से कोटडी, गुजरात लिमखेड़ा,मध्य प्रदेश आगर मालवा, महेश्वर,हरतली रतलाम, कल्याणपुरा की टीमों ने हिस्सा लिया। पूरी रात सुंदरकांड का दौर चलता रहा जहां भक्त जनों ने प्रभु श्री राम की स्तुति की।सुंदरकांड पाठ का आनंद लिया।सुंदरकांड प्रतियोगिता का आनंद लेने आसपास गांव से भी ग्रामीण पहुंचे।


*मन्दिर पर हुई विशेष आरती*

इस दौरान ग्राम जामली के हनुमान मंदिर पर हनुमान जी का आकर्षक श्रृंगार किया गया एवं मंदिर को फूलों से सजा दिया101 दीपक से बजरंगबली की आरती उतारकर महाप्रसादी का वित्रण किया गया।बाहर से आई टीमों की संगीतमय प्रस्तुति में स्थानीय श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।वही सुबह प्रतियोगिता का निर्णय होने के बाद संबंधित टीमों को पुरस्कार भेंट किए गए।


*इन टीमो ने किया पाठ*

प्रथम पुरस्कार आगर मालवा ,द्वितीय महेश्वर एवं तृतीय स्थान पर कोटडी राजस्थान की टीम रही


*सन्तो की रही गरिमामयी उपस्थिति*


इस भव्य अवसर पर महंत श्री 1008 रामेश्वर गिरी जी महाराज श्रृंगेश्वर महादेव धाम,आचार्य डॉक्टर पंडित देशराज वशिष्ठ एवं जनक जी रामायणी तारखेड़ी,तपस्वी तिलक दास जी हरिओम धाम मंच एवम महेंद्र सिंह जी रॉठोर झकनावदा मंच  पर विराजमान रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads