थांदला में लगे सीसीटीवी कैमरे - अपराधों पर लगेगा अंकुश.... नगर की सुरक्षा में मददगार है सीसीटीवी कैमरे - बंटी डामोर.... आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने महत्वपूर्व हथियार - एसडीओपी गवली....

 



थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट


थांदला नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने अपने चुनावी वादें को पूरा करते हुए नगर की सुरक्षा की दृष्टि से 47 अलग अलग स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए है। नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी, पार्षद लक्ष्मण राठौड़, रोहित बैरागी, पीटर बेबरिया, एसडीओपी एम एस गवली ने पुलिस थाना थांदला में सीसीटीवी कैमरे निगरानी कक्ष का फीता काटकर विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने कहा कि मैने जनता से वादा किया था कि नगर को अपराध व भय मुक्त बनाने हर गली मोहल्लों में सीसीटीवी कैमरे लगाऊंगा जो आज पास हो गया है। करीब 10 लाख रुपये की राशि से लगने वाले ये उच्च तकनीक के कैमरे ठेकेदार सीसीटीवी पॉइंट झाबुआ द्वारा लगाए गए है जिसे दो वर्ष तक इनका मेंटेनेंस भी देखना है। नगर के हर मुख्य चौराहों सहित कुछ गोपनीय स्थानों पर भी जहाँ पुलिस को जरूरत थी व जहाँ यातायात का ज्यादा दबाव रहता है ऐसे सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इस अवसर पर एसडीओपी एम एस गवली ने कहा कि आज के समय में अपराधिक गतिविधियों के नियंत्रण में अचूक हथियार सीसीटीवी कैमरे ही है। विगत कुछ वारदातों को भी इसी तरह से हल किया गया है। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य फायदा बाइक चोरी जैसी वारदातों में होगा जो समय रहते ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे। जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विशेष अतिथि विश्वास सोनी ने कहा कि निश्चित नगर परिषद ने सबको तीसरी आँख कहे जाने वाले कैमरे की नजर में ला दिया है। अब नगर में वारदातों पर पूर्णतया अंकुश लग सकता है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा, थांदला थाना प्रभारी कौशल्या चौहान, कमलेश जैन दायजी, सीएमओ भरतसिंह टांक, स्वच्छता निरीक्षक गौरांकसिंह राठौर, भारतीय प्रेस आयोग प्रदेश प्रभारी पवन नाहर, प्रदेशाध्यक्ष समकित तलेरा, निरंजन भारद्वाज, मनीष वाघेला, नीलिमा डाबी, कुलदीप वर्मा, राकेश डाबी आदि उपस्थित थे।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads