पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद। दीपावली का पर्व पूरे क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है गुरुवार को दीपावली के दिन नगर के सभी मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना का दौर जारी है।
*हुआ आकर्षक श्रंगार*
इसी क्रम में नगर के अंबिका चौक स्थित भगवान श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर पूजा अर्चना का विशेष आयोजन करते हुए भगवान का आकर्षक श्रंगार किया गया।
*लगाया 56 भोग का नैवेध*
राठौर समाज जनों के द्वारा भगवान श्री लक्ष्मी नारायण के मंदिर में विशेष आयोजन करते हुए भगवान को 56 भोग का नैवेद्य लगाते हुए अन्नकूट का आयोजन किया गया राठौर समाज जनों सहित नगर के धर्म प्रेमी जनता की उपस्थिति में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर दोपहर में अन्नकूट का आयोजन करते हुए भगवान को छप्पन भोग का नैवेद्य लगाते हुए 101 दीपको से आरती उतार कर महा प्रसादी का वितरण किया गया ।
*रही भक्तों की उपस्थिति*
इस अवसर पर पेटलावद के राठौर समाज के सभी समाज जन सहित नगर के सभी धर्म प्रेमी लोग उपस्थित थे इस विशेष आयोजन में राठौर समाज जनों महिला एवं बच्चों के द्वारा भी उत्साह पूर्वक अन्नकूट आयोजन में हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष राठौर समाज के द्वरा लक्ष्मीनारायण मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाता है।