द संस्कार वैली पब्लिक स्कूल द्वारा दिवाली सेलिब्रेशन मनाया गया....

 





पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


द संस्कार वैली पब्लिक स्कूल में 30 अक्टूबर 2021 शनिवार  को दिवाली सेलिब्रेशन किया गया जिसमें  5th to 12th के बच्चों द्वारा सुंदर  रंगोली बनाई एवं एक सुंदर संदेश दिया । भारतीय संस्कृति  पर ,कोरोना के बचाव के लिए, प्रकाश पर्व का महत्व के पर 3rd क्लास के बच्चो ने पास्ता व अन्य चीजों से ज्वेलरी  बनाई।

4th क्लास के बच्चो ने फायर फ्री क्रैकर्स, फुटप्रिंट क्राफ्ट बनाए ।

5th व 6th के बच्चो ने दीया डेकोरेशन , थाली डेकोरेशन किया । 

2nd क्लास के बच्चो ने ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग कंपटीशन , पेपर रंगोली कलरिंग में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।

Nursery, UKG, 1st के बच्चो लिए दिवाली एवं नवरात्रि पर आधारित फैंसी ड्रेस रखा गया । 

सभी एक्टिविटीज शिक्षकों की देखरेख में हुई एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों  दीपक  सर , राजेश मकवाना सर ,सपना चावड़ा, अनीता पवार, अर्चिता भाटी ,ललिता भाटी, एवं रचना भट्ट मैम रीना पवार द्वारा पूरा सहयोग रहा। एक्टिविटी इंचार्ज पलपल मोन्नत एवं  मार्गेट कटारा द्वारा  संयोजन किया गया प्राचार्य हरीश चावड़ा एवं प्रबंधक राजेश जैन द्वारा बच्चों की सराहना की गई और  प्रकाश पर्व की शुभकामना दी गई।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads