समाचार 20 से राज मेड़ा की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के रतलाम में बकरा चोरी करने पर दो युवकों को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। भीड़ ने युवकों को लात-घूंसों से जमकर पिटाई की। हाथ-पैर रस्सी से बांधने के बाद दोनों को बिजली के खंभे से लोहे के चेन से बांध दिया। इसके बाद भी भीड़ उन्हें पीटती रही। दोनों जान बचाने की गुहार लगाते रहे, लेकिन भीड़ में शामिल लोग नहीं माने। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को बचाया। घटना दो दिन पुरानी है। इसका वीडियो अब सामने आया है।
घटना रतलाम के ताल थाना के सेमलिया- बामनखेड़ी रोड की है। शुक्रवार दोपहर सेमलिया गांव के धन सिंह का बकरा चुरा कर भाग रहे शहजाद और आमीन को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद भीड़ ने आरोपियों की पिटाई शुरू कर दी। लात-घूंसों से बेहरमी से दोनों को जमीन पर लेटाकर पीटा गया। दोनों के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए गए। इसके बाद पीटते हुए दोनों को बिजली के पोल से बांध दिया गया
पुलिस के सामने भी मारा.....
घटना की सूचना मिलने पर ताल थाना पुलिस के जवान ने मौके पर पहुंचे। इस दौरान भी भीड़ में कुछ लोग आरोपियों को पीटते रहे। पुलिस किसी तरह से भीड़ से दोनों को छुड़वा कर पुलिस थाने लाया गया। ताल थाना पुलिस ने बकरा चोरी करने की शिकायत पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।
दो वीडियो सामने आए....
पिटाई का दो वीडियो सामने आया है। एक 23 सेकेंड है, दूसरा 15 सेकेंड का। एक वीडियो में आरोपियों को बेहरमी से पीटते हुए लोग दिख रहे हैं। दूसरे वीडियो में एक पुलिस कर्मी आरोपियों को लोहे की चेन खोलकर ले जाने की कोशिश कर रहा है। इसमें दिख रहा है कि आरोपी खंभे से बंधे हैं। उनके शरीर पर चोट के निशान हैं। है।
चोरी का मामला दर्ज...
सेमलिया गांव के धन सिंह नाम के व्यक्ति की शिकायत पर बकरा चोरी के आरोप में शहजाद और आमीन नाम के युवकों पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस ने वीडियो की जांच के बाद पिटाई के मामले में कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है।